Home Blog Page 140

सरकारी स्कूलों में बच्चों को नहीं मिलेगा गाय का दूध, शिक्षा विभाग का यू टर्न

0

Mukhyamantri Bal Gopal Yojana : जयपुर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पहली से 8वीं तक के बच्चों को पाउडर दूध की जगह गाय का दूध देने की तैयारियां की जा रही थी। लेकिन, शिक्षा विभाग ने बच्चों को गाय का दूध उपलब्ध कराने वाले आदेश पर यू टर्न ले लिया है। बता दें कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के स्कूलों में दिए जाने वाले पाउडर दूध की जगह अच्छी व्यवस्था लागू करने की घोषणा करने के बाद बच्चों को गाय का दूध देने की तैयारी की जा रही थी।

शिक्षा विभाग ने बच्चों को गौ माता का दूध उपलब्ध कराने वाले आदेश पर यू टर्न लेते हुए सोशल साइट एक्स पर स्पष्टीकरण दिया। शिक्षा विभाग ने लिखा कि अशोक असीजा, एडिशनल डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा 5 मार्च को आयुक्त राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् को आवश्यक करवाई के लिए पत्र लिखा गया था। जिसमें राज्य के समस्त विद्यालयों में साफ-सुथरे शौचालय मय जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था। लेकिन, पत्र में विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को गाय का प्राकृतिक दूध उपलब्ध कराने के कोई निर्देश नहीं दिए गए थे।

शिक्षा विभाग ने बताया कि मीड डे मील कार्यालय जयपुर से विद्यालयों में विद्यार्थियों को गाय का प्राकृतिक दूध उपलब्ध कराने के कोई निर्देश नहीं दिए गए थे। राज्य सरकार के स्तर से भी कोई ऐसा निर्देश नहीं जारी किया गया है और न ही कोई पत्र भेजा गया है। ऐसे में यह तो साफ है कि अभी बच्चोंं को स्कूलों में पाउडर वाला दूध ही पीना पड़ेगा।

क्यों लिया शिक्षा विभाग ने यू टर्न?

शिक्षा विभाग ने स्कूलों में गौ माता का दूध सप्लाई करने और बच्चों को पाउडर के दूध से छुटकारा दिलाने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। लेकिन, शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद सवाल उठने लगे थे कि आखिर रोजाना इतना दूध कहां से आएगा? ऐसे में अब शिक्षा विभा को अपना आदेश वापस लेना पड़ा।

मंत्री दिलावर की इस घोषणा से हरकत में आया था प्रशासन

दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के स्कूलों में दिए जाने वाले पाउडर दूध की जगह अच्छी व्यवस्था लागू करने की घोषणा करने के बाद शिक्षा निदेशालय से लेकर आयुक्तालय मिड डे मील तथा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद तक हरकत में आ गया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने तो स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त को इस बारे में पत्र भी लिखा था। इसमें सरकारी स्कूलों में पाउडर वाले दूध के स्थान पर गौ माता का प्राकृतिक ताजा दूध उपलब्ध कराने के राज्य सरकार के निर्देशों का जिक्र किया गया था।

क्या है मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना?

बता दे कि पहले गांव के बच्चों को गौपालक से दूध लेकर तथा शहरी स्कूलों के बच्चों को डेयरी का दूध दिया जाता था, लेकिन कोरोनाकाल में दूध वितरण योजना ठप हो गई थी। कोरोना के बाद जब इसे पुनः मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के नाम से शुरू किया गया, तो पाउडर के दूध की सप्लाई देनी शुरू की। इस योजना के तहत अभी कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 15 ग्राम पाउडर दूध से 150 मिलीलीटर दूध तथा कक्षा छह से आठ के बच्चों को 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 मिलीलीटर दूध मिलता है।

हाइफा प्रतियोगिता में ‘फांस-47’ चुनी गई सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म

0
मुंबई (अनिल बेदाग) : युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए इन दिनों देश भर में अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं। अथक प्रयासों के चलते कई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं जिनमें अकूत टैलेंट है जो जब तक नजर नहीं आया था। ऐसे में उन्हें पुरस्कृत करना जरूरी था।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हरियाणवी इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) ने अपनी तृतीय लघु फिल्म प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा कर दी है। हाइफा के वाइस प्रेसीडेंट एवं प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए एंट्री वर्ष 2023 में  बनी फ़िल्म और वीडियो गीत के लिए मंगवाई गई थी। ज्यूरी कमेटी में फिल्म क्षेत्र से विशिष्ट हस्तियां राजीव भाटिया, प्रतिभा शर्मा, मनु गौतम, विजेता दहिया और संदीप गोयत शामिल रहे।
यशपाल शर्मा ने बताया कि ज्यूरी कमेटी के अनुमोदन पर सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म आकाश सिंह निर्देशित ‘फांस-47’ को चुना गया है। वहीं, अभिमन्यु यादव निर्देशित फिल्म ‘ऊक-चूक’ और राजू मान निर्देशित ‘अहसास’ को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान मिला है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता राजकुमार धनखड़ (फिल्म -ऊक चूक) और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सोनम सैनी (फिल्म -ऊक चूक) रहे।
इसी प्रकार, वीडियो गीत ‘आनंद काया’ पहले स्थान पर तथा ‘आपा दोनों जने’ व ‘याद पुरानी’ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर चुने गए। सर्वश्रेष्ठ गायक  संयुक्त रूप से उमेश वर्मा (गीत -छोरी डट जा) और बी. पारस (गीत -आपा दोनों जने) के लिए चुने गए हैं। वहीं, सर्वश्रेष्ठ गायिका मीनाक्षी पांचाल (गीत -आनंद काया) के लिए चुनी गई हैं। इनके अतिरिक्त, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री निमिशा सूर्यांशी निर्देशित धूमिल धरोहर रही।  श्री शर्मा ने बताया कि उपरोक्त सभी विजेतओंं को नकद इनाम व प्रशस्ति पत्र हाइफा के जल्द आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह के दौरान प्रदत्त किए जाएंगे।

आजमगढ़ को पीएम नरेंद्र मोदी की सौगात

0

लोकसभा चुनाव से पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी कई राज्यों की यात्रा कर रहे हैं। इस बीच 9 मार्च को पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे। वहीं 10 मार्च को प्रधानमंत्री आजमगढ़ जिले में पहुंचे हैं। यहां उन्होंने हजारों करोड़ों की लागत से बने कई परियोजनाओं का उन्होंने उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही आजमगढ़ में एयरपोर्ट और सुहेलदेव यूनिवर्सिटी का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को काम को हम छोटे-छोटे शहरों तक ले जा रहे हैं। बड़े मेट्रो शहर जितने हकदार हैं उतने ही छोटे शहर भी इस विकास के अधिकारी हैं।

क्या बोले पीएम मोदी

हम प्लानिंग को ध्यान में रखकर टियर 2 और टियर 3 शहरों में विकास किया जा रहा है। सबका साथ और सबका विकास का यही विजन है। डबल इंजन सरकार का यही मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई कनेक्टिविटी पूर्वांचल के किसानों और उद्यमियों के लिए सुनहरा भविष्य लिखने जा रही है। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले। आज पहले की तुलना में कई गुणा बढ़ी हुई एमएसपी दी जा रही है। गन्ना किसानों के लिए इस साल लाभकारी मूल्य में 8 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब गन्ने का लाभकारी मूल्य 315 रुपये से बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना

उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वो सरकार चलाते थे तो गन्ना किसानों के तरसाते और रुलाते थे। उनका पैसा यहां का वहां कर दिया जाता था, कई बार तो उन्हें पैसे तक नहीं मिलते। भाजपा सरकार ने आज गन्ना किसानों के हजारों करोड़ों के बकाये को पूरा कराया है। इसी यूपी में चीनी मिलों को कोड़ियों के दाम बिकते और बंद होते देखा है। अब चीनी मिलें खुल रही हैं और गन्ना किसानों को इसका लाभ भी मिल रहा है। अकेले आजमगढ़ के ही करीब 8 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के 2000 करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी परिवारवादी सरकारों में विकास कार्य असंभव था। पिछली सरकारों में आजमगढ़ और पूर्वांचल ने पिछड़ेपन की न केवल तकलीफ उठाई, बल्कि यहां की छवि खराब करने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई।

भोजपुरी में क्या बोले पीएम मोदी

पिछड़ी सरकारों ने जिस तरह आतंक और बाहुबल को यहां संरक्षण दिया वो सभी ने देखा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने यहां सुहेलदेव विश्वविद्यालय की नींव रखी और शुभारंभ भी किया गया। बच्चों को दूसरे शहर पढ़ने के लिए भेजने पर मां बाप पर आर्थिक बोझ पड़ता है जो मैं समझता हूं। उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा कि ई विश्वविद्यालय और एयरपोर्ट बन जाए आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ के लोगन के फायदा होई की ना? पीएम मोदी ने आगे कहा कि आंकड़े कह रहे हैं कि आज उत्तर प्रदेश अग्रिम पंक्ति में आकर खड़ा हो गया है। आज यूपी की चर्चा बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर होती है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का जो सदियों पुराना इंतजार था, वो भी पूरा हो गया। यूपी में तेजी से पर्यटन बढ़ा है। इसका लाभ पूरे राज्य को मिल रहा है। यही गारंटी 10 साल पहले मोदी ने की थी। आज आपके आशीर्वाद से ये गारंटी पूरी हो रही है।

लोकतंत्र की सेहत के लिए चिंताजनक – के सी वेणुगोपाल

0
Image Source : PTI

नई दिल्ली: कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे को भारतीय लोकतंत्र के लिए चिंताजनक बताया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने इस घटनाक्रम के बारे में स्पष्टीकरण दिए जाने की बात कही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि अगर संस्थाओं की बर्बादी को नहीं रोका गया तो लोकतंत्र पर तानाशाही का कब्जा हो जाएगा। 

खरगे सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि “भारत में अब केवल एक चुनाव आयुक्त है, जबकि कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनावों की घोषणा होनी है। क्यों?” कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि “जैसा कि मैंने पहले कहा है, यदि हम अपने स्वतंत्र संस्थाओं की सुनियोजित बर्बादी को नहीं रोकते हैं, तो तानाशाही द्वारा हमारे लोकतंत्र पर कब्ज़ा कर लिया जाएगा।” कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग अब ध्वस्त होने वाली आखिर की संवैधानिक संस्थाओं में से एक होगी। खरगे ने कहा कि “मोदी सरकार को इन सवालों का जवाब देना चाहिए और उचित स्पष्टीकरण देना चाहिए।”

लोकतंत्र की सेहत के लिए चिंताजनक

वहीं कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने भी कहा कि निर्वाचन आयोग के कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित की जानी चाहिए। वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि ‘‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सेहत के लिए यह बेहद चिंताजनक बात है कि चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले इस्तीफा दे दिया है। निर्वाचन आयोग जैसी संवैधानिक संस्था कैसे काम कर रही है? इसमें बिल्कुल भी पारदर्शिता नहीं है।’’

मामले को स्पष्ट करे चुनाव आयोग

वेणुगोपाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह निर्वाचन आयोग पर दबाव डालती है। वेणुगोपाल ने दावा किया कि ‘‘2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान अशोक लवासा ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्रधानमंत्री को क्लीन चिट देने के खिलाफ असहमति जताई थी। बाद में, उन्हें लगातार पूछताछ का सामना करना पड़ा। यह रवैया दर्शाता है कि शासन लोकतांत्रिक परंपराओं को नष्ट करने पर तुला हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम को स्पष्ट किया जाना चाहिए और आयोग को हर समय पूरी तरह से गैर-पक्षपातपूर्ण होना चाहिए।

चुनाव आयुक्त ने दिया इस्तीफा

बता दें कि चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने 2024 के लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की संभावित घोषणा से कुछ दिन पहले शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। गोयल का कार्यकाल दिसंबर 2027 तक था। फरवरी में अनूप पांडे की सेवानिवृत्ति और गोयल के इस्तीफे के बाद, तीन सदस्यीय निर्वाचन आयोग में अब केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार हैं।

‘हीरामंडी’ का पहला गाना ‘सकल बन’ हुआ लॉन्च

0
मुंबई(अनिल बेदाग):मिस वर्ल्ड 2024 के मौके पर 13 फास्ट ट्रैक टैलेंटेड राउंड की विनर्स को हीरामंडी की कास्ट यानी मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शरमीन सहगल के साथ वॉक करते हुए देखा गया। 20 खूबसूरत महिलाएं पहले गाने सकल बन के कॉस्ट्यूम्स में रैंप पर वॉक करती देखीं गई। ऐसे में मिस वर्ल्ड की कंटेस्टेंट्स को संजय लीला भंसाली और नेटफ्लिक्स की सीरीज हीरामंडी की दुनिया का अनुभव आर्ट, म्यूजिक और कॉस्ट्यूम्स के जरिए मिला। उन्होंने भारतीय संस्कृति और विरासत का अनुभव किया और अपने आप को संजय लीला भंसाली की कहानियों की दुनिया में खोने दिया।
संजय लीला भंसाली ने अपने म्यूजिक लेबल भंसाली म्यूजिक से अपना पहला गाना ‘सकल बन’ को उनके पहले नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से लॉन्च किया है।  एक ऐसा माहौल बनाया जिसे पहले कभी देखा नहीं गया था, गाने को ग्रैंड तरीके से मिस वर्ल्ड 24 के ग्लोबल स्टेज पर लॉन्च किया है।
हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार की लीडिंग लेडीज, भंसाली म्यूज़िक के शो के फर्स्ट ट्रैक पर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं के साथ चलीं हैं। कास्ट ने लाइव फास्ट ट्रैक टॉप 13 कंटेस्टेंट्स के साथ वॉक किया, जो की पेजेंट में दुनिया भर से आई हुई थी। 140 से ज्यादा देशों में टेलीकास्ट किया गया यह वॉक गाना, सच में एक शानदार लॉन्च था। यह देखना सच में विजुअल ट्रीट था जब सभी बसंत के रंग में सज कर आए थे। इस तरह से संजय लीला भंसाली ने मिस वर्ल्ड को भारत की समृद्ध संस्कृति का अनुभव कराया।
वसंत ऋतु अपने साथ ताजगी और उत्सव की भावना लेकर आती है और भंसाली ने ‘सकल बन’ के साथ इस जीवंत मौसम का स्वागत करने का फैसला किया। यह एक खूबसूरत कंपोजिशन है, जिसे बेहद टैलेंटेड राजा हसन ने गाया है और जिसे अमीर खुसरो के समय के कविताओं से सजाया गया है। इस गाने के साथ पारंपरिक लोक संगीत की महक को महसूस करते म्यूजिक लवर्स भंसाली के जाने जानें वाले शान को भी महसूस कर पाएंगे।

उत्तराखंड में रेल सेवाओं के विकास व विस्तार के लिए प्रतिबद्ध -पुष्कर सिंह धामी

0

देहरादून /चम्पावत, 9मार्च, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को रेलवे स्टेशन टनकपुर से टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया!

मुख्यमंत्री ने टनकपुर से देहरादून के लिए पहली एक्सप्रेस ट्रेन संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए इसे एक स्वप्न का पूरा होना भी बताया क्योंकि आजादी से पहले बने टनकपुर रेलवे स्टेशन से देहरादून के लिए यह पहली एक्सप्रेस ट्रेन संचालित हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर एक्सप्रेस के संचालन में टनकपुर से देहरादून तक अनेक महत्वपूर्ण शहरों को सीधे जोड़ा गया है, जिससे लोगों को सुविधा होगी। इस एक्सप्रेस के माध्यम से बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चंदोसी, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार रेलवे स्टेशन से जुड़े लोगों को यात्रा करने का आसानी से विकल्प भी मिलेगा और उनका समय भी बचेगा। इसके साथ ही यह ट्रेन सेवा इन शहरों से मां पूर्णागिरी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात का एक बेहतर विकल्प भी बनेगी। मुख्यमंत्री ने स्वयं भी ट्रेन से टनकपुर से खटीमा तक की यात्रा की तथा ट्रेन में यात्रियों से मुलाकात कर उनका फीडबैक लिया तथा सभी को शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रही हैं। पिछले 10 वर्षों में भारतीय रेलवे को नए भारत की आकांक्षाओं तथा आत्मनिर्भर भारत की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया जा रहा है । 2014 के बाद से भारतीय रेल एक नए रूप में हमारे सम्मुख है। आज जहां एक ओर ब्रॉड गेज रेल लाइनों से मानव रहित रेल क्रॉसिंग को ख़त्म करके भारतीय रेलवे को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर आज भारतीय रेलवे की रफ्तार भी पहले से कहीं अधिक बढ़ चुकी है। आत्मनिर्भरता और आधुनिकता के प्रतीक चिन्ह के रूप में वंदे भारत जैसी मेड इन इंडिया ट्रेनें रेल नेटवर्क का हिस्सा बन रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड में पहाड़ तक ट्रेन पहुंचाने का सपना सच होने जा रहा है। दुर्गम पहाड़ो के बीच से ऋषिकेश से आगे कर्णप्रयाग तक ट्रेन का संचालन होना किसी सपने का साकार होने जैसा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन पर तेज गति से कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तराखंड के छह स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। देहरादून से आनन्द विहार के बीच इसी वर्ष वन्दे भारत ट्रेन का संचालन होना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। अब शीघ्र ही हमें देहरादून से अयोध्या और वाराणसी के मध्य भी वंदे भारत ट्रेन के संचालन की सौगात मिलने वाली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद चंपावत के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हमने मॉ पूर्णागिरी धाम में धार्मिक पर्यटन गतिविधियों को बढाये जाने के उददेश्य से पूर्णागिरी मन्दिर रोपवे के निर्माण हेतु 45 करोड की धनराशि स्वीकृत की है। साथ ही ककरालीगेट से पूर्णागिरी धाम तक अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने एवं श्रद्धालुओं की सुलभ सुविधाओं हेतु केदारनाथ की तर्ज पर मास्टर प्लान बनाये जाने हेतु येजना तैयार की जा रही है। शारदा कॉरिडोर के अंतर्गत हरिद्वार तथा ऋषिकेश की तर्ज पर घाट का निर्माण किया जाएगा जहां प्रातः एवं सायं काल आरती प्रतिदिन भव्य रूप से की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ी- गैंडाखाली-खेतखेड़ा में मोटर्स पुल का 13 करोड़ 77 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे वर्षाकाल में मॉ पूर्णागिरी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पडेगा। भारत एवं नेपाल सीमा में व्यापारिक गतिविधियों को बढावा देने एवं आर्थिक गतिविधियों के विकास हेतु 3.82 किलोमीटर के इंडो नेपाल ड्राई पोर्ट का निर्माण 177 करोड की धनराशि से किया जा रहा है।

टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र में जल निकासी के कार्य हेतु 130 करोड की डी0पी0आर0 का गठन कर लिया गया है। टनकपुर में 56 करोड़ की लागत से बस टर्मिनल का निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया है। कुमांऊ के प्रमुख मन्दिरों को मानस खण्ड कोरिडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें जनपद चम्पावत के लगभग सभी प्रमुख मंदिर हैं।
उत्तराखंड को श्रेष्ठ एंव अग्रणी राज्य बनाने के अपने “विकल्प रहित संकल्प“ के मंत्र को साकार करने में भी हम सफल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने श्रेष्ठ उत्तराखंड निर्माण के लिए सभी से सहयोग और समर्थन की भी अपेक्षा की।
मंडलीय रेल प्रबंधक रेखा यादव ने कहा कि इस रेल सेवा का लाभ सीमांत के चंपावत व पिथौरागढ़ जिले के लोगों को मिलेगा और सस्ती शुलभ और आरामदायक रेल सेवा मिलेगी।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी, जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, रेलवे एवं जिला प्रशासन के अधिकारी सहित स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे ।

22 मार्च को रिलीज होगी अदाकारा नोरा फतेही की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’

0
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित व कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ 22 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म का पार्टी सॉन्ग ऑफ़ द ईयर ,’बेबी ब्रिंग इट ऑन’ भी लॉन्च किया है। गाना में नोरा फतेही, दिव्येंदु और अविनाश के अनस्टोपेबल मूव्स माहौल को बेहद हॉट बना रहे हैं।
उनकी केमिस्ट्री ट्रैक में एक एलेक्ट्रीफीइंग और एक जोरदार आयाम जोड़ती है, जो एक ना भूलने वाला ऑडियो-विज़ुअल अनुभव बनाती है। नोरा फतेही म्यूजिक वीडियो में सेंटर स्टेज संभाले हुईं हैं, जिससे दर्शकों को एक जोश भरा और न भुलाने वाला अनुभव मिलता है। इस सॉन्ग में अदाकारा नोरा फतेही के मूव्स देखकर सिनेदर्शक झूम उठेंगे।
गाने में रेमो डिसूजा की कोरियोग्राफी ने इसे डांस एंथम की टॉप पर पंहुचा दिया है, एक साथ उत्साह का माहौल पैदा करता है। इस सॉन्ग के रिलीज के पूर्व इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया जा चुका है। ट्रेलर में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। यह तीनों प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा और अविनाश तिवारी हैं, जिनकी गोवा ट्रिप के दौरान मजेदार कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि तीन दोस्त हैं, जो गोवा ट्रिप पर जाना चाहते हैं लेकिन जब वह गोवा पहुंचते हैं तो वहां किस तरह से उनके सामने एक नई मुसीबत आकर खड़ी हो जाती है, यह सिनेदर्शकों को फिल्म में देखने को मिलेगा। इस फिल्म का ट्रेलर एक्सेल मूवीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। ‘बचपन के सपने….. लग गए अपने’, इस टैगलाइन के साथ कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के ट्रेलर का फीवर अपनी सफलता की मिसालें गढ़ रहा है। इस ट्रेलर की वजह से मढ़गांव एक्सप्रेस से गोवा यात्रा करने की मांग बढ़ गई है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2024′ में शामिल हुई अदाकारा नयनतारा

0
                   साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अदाकारा नयनतारा इन दिनों अपने पति विग्नेश शिवन और अपने  दोनो बच्चों उयिर और उलाग के साथ सऊदी अरब में चल रहे ‘सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2024’ में अपना अधिकांश समय बिता रही हैं। दोनो को ‘फॉर्मूला 1’ रेस में भाग लेते हुए देखा गया। एक शानदार जोड़ी के रूप में, नयनतारा को ब्लैक ब्लेज़र और सफेद जूतों में देखा गया, जबकि विग्नेश शिवन को कार्गो पैंट और जूतों के साथ रेड टी में देखा गया। इसकी एक झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए, नयनतारा ने पति विग्नेश शिवन के साथ सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कहा गया, ‘F1🏎️🏁‘। वीडियो साझा किए जाने के तुरंत बाद अदाकारा नयनतारा के फैंस ‘एफ 1 ग्रैंड प्रिक्स’ में चर्चित जोड़ी नयनतारा और विग्नेश शिवन की आगामी लाइनअप के लिए बेहद उत्साहित हैं। बता दें दोनों की पहली मुलाकात 2015 में साउथ की फिल्म ‘नानुम राउडी’ के सेट पर हुई थी। वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे। वहीं करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया और फिर 2021 में सगाई की। वहीं साल 2022 में कपल ने बड़े धूमधाम से शादी रचाई थी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

उद्यम विकास ,सुविधा कार्यालय, पुणे के शाखा का उद्घाटन किया गया

0

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे ने मुंबई के साकी नाका में बहुउद्देशीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र की आधारशिला रखी


सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास और सुविधा कार्यालय, पुणे के शाखा कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री, श्री नारायण राणे ने आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय में सचिव, श्री एस सी एल दास और मंत्रालय तथा उसके संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में महाराष्ट्र में मुंबई के साकी नाका में आगामी बहुउद्देशीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र की आधारशिला रखी।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Narayan1V51T.JPG

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Narayan2U1R1.JPG

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Narayan32FDE.JPG

सम्मेलन केंद्र सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) को ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए, कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों और संगोष्ठियों के आयोजन के लिए, अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक किफायती और सुलभ मंच प्रदान करेगा, और उद्योग के साथियों के साथ सहयोग का अवसर भी प्रदान करेगा। इस पहल से स्वयं सहायता समूहों, महिला उद्यमियों, अनुसूचित जति/अनुसूचित जनजातियों के उद्यमियों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों को लाभ होने की संभावना है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Narayan4PPNP.JPG

श्री नारायन राणे ने शाखा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विकास और सुविधा कार्यालय, पुणे का डिजिटल रूप से उद्घाटन किया और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय अनुसूचित जति/अनुसूचित जनजाति हब (एनएसएसएच) के लाभार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर योजनाओं के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पीएम विश्वकर्मा और अन्य योजनाओं पर कार्यशाला भी आयोजित की गई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Narayan78HYD.JPG

महाराष्ट्र में 09.03.2024 तक, 53.97 लाख सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत हैं, जो भारत में कुल सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) का लगभग 13 प्रतिशत है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कई गैस उत्पादक देशों के मुकाबले भारत में सस्ती है LPG: पेट्रोलियम मंत्री

0
New Delhi – केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार द्वारा हाल ही की गई कटौती के बाद एलपीजी के दाम कई उत्पादक देशों के मुकाबले भी कम हो गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एलपीजी गैस के दाम 100 रुपये कम करने का ऐलान किया गया है। इसके बाद 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 800 रुपये का हो गया है।
इससे पहले  2023 में रक्षा बंधंन के मौके पर पीएम मोदी की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए गए थे। इसके साथ ही सरकार द्वारा उज्जवला गैस के लाभार्थियों को 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जा रही है। यह सब्सिडी एक वर्ष में कुल 12 सिलेंडरों पर दी जाती है। ये सब्सिडी अलगे वित्त वर्ष तक जारी रहेगी। 
भारत में गैस के दाम कई उत्पादक देशों से कम 
केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई प्रजेंटेशन में बताया कि देश में मौजूदा समय में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 14 किलो का गैस सिलेंडर 503 रुपये में मिला रहा है। यह दाम कई गैस उत्पादक देशों से भी कम है। साथ ही इसमें बताया गया कि देश में प्रतिदिन 56 लाख सिलेंडर भराते हैं। इसमें 12.5 लाख उज्जवला योजान के लाभार्थी हैं। 50 प्रतिशत से ज्यादा सिलेंडरों का भुगतान अब ऑनलाइन तरीके से होता है। बुकिंग के 48 घंटे के भीतर सिलेंडर ग्राहक के घर तक पहुंच जाता है। बता दें, कच्चे तेल और गैस के दामों में बढ़ोतरी के कारण सरकार द्वारा सरकारी तेल कंपनियों जैसे आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल को 22,000 करोड़ रुपये की सहायता दी गई थी। 
घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 
  • दिल्ली -803 रुपये
  • मुंबई – 802.50 रुपये
  • चेन्नई – 818.50 रुपये
  • कोलकाता- 829 रुपये
उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए सिलेंडर के दाम 
  • दिल्ली – 503 रुपये
  • मुंबई – 502.50 रुपये
  • कोलकाता- 529 रुपये
  • चेन्नई – 518.50 रुपये