Home Entertainment हाइफा प्रतियोगिता में ‘फांस-47’ चुनी गई सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म

हाइफा प्रतियोगिता में ‘फांस-47’ चुनी गई सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म

35
0
मुंबई (अनिल बेदाग) : युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए इन दिनों देश भर में अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं। अथक प्रयासों के चलते कई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं जिनमें अकूत टैलेंट है जो जब तक नजर नहीं आया था। ऐसे में उन्हें पुरस्कृत करना जरूरी था।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हरियाणवी इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) ने अपनी तृतीय लघु फिल्म प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा कर दी है। हाइफा के वाइस प्रेसीडेंट एवं प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए एंट्री वर्ष 2023 में  बनी फ़िल्म और वीडियो गीत के लिए मंगवाई गई थी। ज्यूरी कमेटी में फिल्म क्षेत्र से विशिष्ट हस्तियां राजीव भाटिया, प्रतिभा शर्मा, मनु गौतम, विजेता दहिया और संदीप गोयत शामिल रहे।
यशपाल शर्मा ने बताया कि ज्यूरी कमेटी के अनुमोदन पर सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म आकाश सिंह निर्देशित ‘फांस-47’ को चुना गया है। वहीं, अभिमन्यु यादव निर्देशित फिल्म ‘ऊक-चूक’ और राजू मान निर्देशित ‘अहसास’ को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान मिला है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता राजकुमार धनखड़ (फिल्म -ऊक चूक) और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सोनम सैनी (फिल्म -ऊक चूक) रहे।
इसी प्रकार, वीडियो गीत ‘आनंद काया’ पहले स्थान पर तथा ‘आपा दोनों जने’ व ‘याद पुरानी’ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर चुने गए। सर्वश्रेष्ठ गायक  संयुक्त रूप से उमेश वर्मा (गीत -छोरी डट जा) और बी. पारस (गीत -आपा दोनों जने) के लिए चुने गए हैं। वहीं, सर्वश्रेष्ठ गायिका मीनाक्षी पांचाल (गीत -आनंद काया) के लिए चुनी गई हैं। इनके अतिरिक्त, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री निमिशा सूर्यांशी निर्देशित धूमिल धरोहर रही।  श्री शर्मा ने बताया कि उपरोक्त सभी विजेतओंं को नकद इनाम व प्रशस्ति पत्र हाइफा के जल्द आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह के दौरान प्रदत्त किए जाएंगे।
Previous articleआजमगढ़ को पीएम नरेंद्र मोदी की सौगात
Next articleसरकारी स्कूलों में बच्चों को नहीं मिलेगा गाय का दूध, शिक्षा विभाग का यू टर्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here