सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे ने मुंबई के साकी नाका में बहुउद्देशीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र की आधारशिला रखी


सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास और सुविधा कार्यालय, पुणे के शाखा कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री, श्री नारायण राणे ने आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय में सचिव, श्री एस सी एल दास और मंत्रालय तथा उसके संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में महाराष्ट्र में मुंबई के साकी नाका में आगामी बहुउद्देशीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र की आधारशिला रखी।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Narayan1V51T.JPG

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Narayan2U1R1.JPG

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Narayan32FDE.JPG

सम्मेलन केंद्र सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) को ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए, कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों और संगोष्ठियों के आयोजन के लिए, अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक किफायती और सुलभ मंच प्रदान करेगा, और उद्योग के साथियों के साथ सहयोग का अवसर भी प्रदान करेगा। इस पहल से स्वयं सहायता समूहों, महिला उद्यमियों, अनुसूचित जति/अनुसूचित जनजातियों के उद्यमियों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों को लाभ होने की संभावना है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Narayan4PPNP.JPG

श्री नारायन राणे ने शाखा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विकास और सुविधा कार्यालय, पुणे का डिजिटल रूप से उद्घाटन किया और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय अनुसूचित जति/अनुसूचित जनजाति हब (एनएसएसएच) के लाभार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर योजनाओं के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पीएम विश्वकर्मा और अन्य योजनाओं पर कार्यशाला भी आयोजित की गई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Narayan78HYD.JPG

महाराष्ट्र में 09.03.2024 तक, 53.97 लाख सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत हैं, जो भारत में कुल सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) का लगभग 13 प्रतिशत है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Previous articleकई गैस उत्पादक देशों के मुकाबले भारत में सस्ती है LPG: पेट्रोलियम मंत्री
Next articleसऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2024′ में शामिल हुई अदाकारा नयनतारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here