लेबनान के पेजर धमाकों से सबक लेना आवश्यक
इजराइल ने हिजबुल्ला के कम्युनिकेशन सिस्टम में घुसपैठ कर तबाही मचा दी है। लेबनान में हजारों पेजर्स और वॉकी-टॉकी में धमाके हुए, इनमें करीब 37 लोगों की मौत हो गई वहीं 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। माना जा रहा है कि मरने वालों और घायलों में ज्यादातर हिजबुल्ला के लड़ाके शामिल हैं।इस पूरे मामले में सबसे हैरान वाली बात ये है कि जिन देशों से हिजबुल्ला ने पेजर्स और वॉकी-टॉकी खरीदे थे, उन्हें भी इजराइल के इस प्लान की भनक तक नहीं लगी।