मूक पशुओं की सेवा के लिए एम्बुलेंस के उद्घाटन के अवसर पर पशुपालन और डेयरी केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अपने सम्बोधन में आह्वाहन करते हुए कहा कि -” हमें उन पशु चिकित्सक का भी सम्मान करना चाहिए जो इन अबोध मूक पशुओं की पीड़ा को समझ कर उनका ईलाज करते है , हम लोग तो अपनी तकलीफ़ बता सकते है मगर इन अबोध मूक पशुओं का क्या जो बोल नहीं सकता है , यैसे में ये हमारे पशु चिकित्सक उनकी पीड़ा को समझ कर उनका ईलाज कर के उनको ठीक करते है जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। ” ज्ञात हो कि इस तरह के पशु एम्बुलेंस की बहुत जरुरत थी , मुम्बई महानगर में बहुत ही कम संख्या में एनिमल एम्बुलेंस है यैसे में समस्त महाजन के द्वारा ११ एनिमल एम्बुलेंस का दान महानगर को देना बहुत बड़ा और सराहनीय कार्य है। ”
मुम्बई – जीवदया को ले कर काम करने वाली संस्था समस्त महाजन के माध्यम से कल राजभवन मुम्बई में ११ पशु रक्षा और उनकी चिकित्सा के लिए एनिमल एम्बुलेंस का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी तथा केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के साथ राजभवन मुंबई से 11 पशु चिकित्सा एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
समाचार के अनुसार समस्त महाजन के गिरीश भाई शाह के प्रयासों से बृहन्मुंबई क्षेत्र में मूक जानवरों और गौवंश की सेवा के लिए ११ पशु चिकित्सा एम्बुलेंस प्रदान की गईं। समस्त महाजन संगठन की पहल पर इन पशु चिकित्सा एंबुलेंस को राजभवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के समय बड़ा गरिमामय माहौल रहा।
इस दौरान पर्यटन एवं महिला बाल कल्याण मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, पशुपालन विभाग के मुख्य सचिव जे पी गुप्ता, समस्त महाजन संस्था के विश्वस्त गिरीश शाह मौजूद थे.संस्था के प्रमुख गिरीश भाई शाह के अनुसार इस एम्बुलेंस को वसई विरार, दहिसर से मलाड, गोरेगांव से जुहू पार्ले, बांद्रा-खार-सांताक्रूज, दादर, दक्षिण मुंबई, मुलुंड, ठाणे, भिवंडी और नवी मुंबई के इलाकों में उपलब्ध करवाया जायेगा।
इस को प्रोजेक्ट: अर्हम अनुकंपा के तहत किया जा रहा है ,समस्त महाजन (सुपर स्पेशलिटी एनिमल एम्बुलेंस ) जो टोल फ्री नंबर पर कॉल करने से घटना स्थल पर एम्बुलेंस तुरंत मदद के लिए पहुंचेगा।









