Meerut News: मेरठ में गौ तस्कर गोकशी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. कार की डिग्गी में बछिया को कटान के लिए ले जा रहे गो तस्करों का पुलिस से आमना-सामना हो गया. इस दौरान पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गयी. जिसमें दो गो तस्कर पुलिस मुठभेड़  में घायल हो गए. पुलिस को इन पकड़े गए दो गो तस्करों से पूछताछ में कई बड़ी और अहम जानकारियां भी हाथ लगीं हैं.

मेरठ पुलिस को सूचना मिली थी कि दौराला थाना इलाके के मामुरी गांव के पास गो तस्कर गोकशी करने जा रहें हैं. इस पर दौराला और फलावदा थाना पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी कर डाली. सामने से डस्टर कार आती हुई देखकर पुलिस ने कार को रूकने का इशारा किया तो गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और कार को दौड़ा दिया. आगे से पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग कर डाली तो बदमाश कार को खेत की तरफ ले गए और भागने लगे और फिर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलियों की आवाज थमी तो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए थे.

दो बदमाशों के पैर में लगी गोली और दो भाग निकले
पुलिस की गोली दो बदमाशों अकरम और रिहान के पैर में लगी और दो बदमाश पुलिस की घेराबंदी तोड़कर फरार हो गए. अकरम मेरठ के सरूरपुर और रिहान मेरठ के फलावदा थाना इलाके का रहने वाला है और दोनों गोकशी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इनके दोनों साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने खेतों में काम्बिंग की, लेकिन दोनों बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने अकरमल्ल और रिहान से दोनों बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस दबिश दे रही है.

गो तस्करों ने गो तस्करी और गोकशी करने के लिए पुलिस से बचने के लिए नए-नए तरीके खोज लिए हैं. अभी कुछ दिन पहले किसान बनकर रात के वक्त बैल के गोकशी के लिए ले जा रहे गो तस्करों से भी पुलिस की मुठभेड़ हुई थी और अब बछिया को गो तस्करी के लिए ले जा रहे गो तस्करों से मुठभेड़ हुई है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि गो तस्करी के बाद मीट को ठिकाने लगाने के लिए भी इन गो तस्करों के बड़े इंतजाम हैं. हालांकि अभी तक पुलिस के वो लोग हत्थे नहीं चढ़े हैं जो इस मीट की डिमांड करते हैं या फिर सप्लाई करते हैं.

कार की डिग्गी में बछिया देखकर चौंकी पुलिस
पुलिस मुठभेड़ में घायल अकरम और रिहान जिस डस्टर कार से पुलिस पर फायरिंग करके भागे थे, पुलिस ने जब उस गाड़ी की तलाशी ली तो ये देखकर चौक गए कि कार की डिग्गी में गाय की काले रंग की बछिया थी, जिसके पैर बांधकर उसको डिग्गी में ठूस रखा था. पुलिस ने गोकशी करने के समान, दो तमंचे, तीन कारतूस और चार खोखे भी बरामद किए हैं. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब चैकिंग की तो कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. ये पूरा गैंग कई गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, बाकी साथी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Previous articleविपक्षी दलों के गलत आरोप से महाराष्ट्र की छवि धूमिल हुई : फडणवीस
Next articleसंगीत के अनोखे माध्यम से हिंदुत्व तथा राष्ट्रभक्ति की अलख जगा रही है श्री बजरंग सेना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here