बरेली: मेनका गांधी के पशु पक्षी अस्पताल में गाय के इलाज कराने को लेकर एक गौसेवक और केयर टेकर के बीच हुए विवाद में एक नया मोड़ आ गया जब सत्यम नमक व्यक्ति ने ने धीरज पाठक नमक व्यक्ति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । मंगलवार को गौसेवक सत्यम ने अपनी टीशर्ट पर कागज पर यह लिखा स्लोगन कि ( यदि मैं गौ तस्कर हूं तो मुझें गिरफ्तार करो लेकिन मेरे साथ न्याय करो ) लगाकर डीएम के पास पंहुचा । सत्यम ने डीएम को गौसेवक से अभद्रता व अव्यावहारिक तरीके से धमकाने के संबंध में शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उसने केयर टेकर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।

Also Read This –विश्व दुग्ध दिवस यानी वर्ल्ड मिल्क डे के मौके पर संकल्प ले देशी गौ माता की ही दूध पिएंगे – ज़हर भी समा लेती हैं गाय

समाचार के अनुसार फरीदपुर के बक्सरिया मोहल्ले में रहने वाला सत्यम गौड़ एक गौसेवक है। 26 मई को एक्सीडेंट में टिसुआ गांव के पास घायल हुई एक गाय को लेकर मेनका गांधी के पशु पक्षी अस्पताल पहुंचा था। जहां केयर टेकर धीरज पाठक और सत्यम में किसी बात को लेकर विवाद हाे गया था। जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी। सत्यम ने माेबाइल तोड़ने व जेब में रखे 2200 रूपए छीनने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उसने मामले की जानकारी लिखित रूप से अधिकारियों को दी थी।
सत्यम ने मेनका गांधी पर अभद्रता करने व अव्यावहारिक तरीके से धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। सत्यम ने उन पर गाै तस्कर कहने का आरोप लगाया है। इस मामले में सत्यम ने डीएम से स्वयं संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करवाने की कृपा करने की बात कही है। इसके साथ ही धीरज पाठक के खिलाफ उचित कार्यवाही करवाने का अनुरोध भी किया है। जब यह पूरा मामला मेनका गांधी तक अपने व्यक्ति के माध्यम से पंहुचा तो खुद मेनका गाँधी ने पुलिस को इस घटना की पूरी जानकारी दी और उचित संज्ञान लेने को कहा।

Also Read This – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गर्भ गृह की आधारशिला रखी

Previous articleविश्व दुग्ध दिवस यानी वर्ल्ड मिल्क डे के मौके पर संकल्प ले देशी गौ माता की ही दूध पिएंगे – ज़हर भी समा लेती हैं गाय
Next articleइंडिया गेट पर नेताजी को तराशने का टास्क 15 – अगस्त की समय सीमा से पहले पूरा होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here