रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। रामलला के मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास शुरू हो गया है। गोरक्ष पीठ के महंत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वामी परमानंद सहित राम मंदिर आंदोलन से जुड़े 100 से ज्यादा संतों सहित 300 लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के राम मंदिर में गर्भगृह का ‘पूजन’ किया। मुख्यमंत्री योगी ने गर्भगृह का पहला पत्थर रख दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर के आर्किटेक्ट के अलावा कारीगरों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री योगी व राम मंदिर आंदोलन में सहयोग देने वाले संत महंत भी हैं मौजूद।
अयोध्या के विकास को लेकर योगी सरकार 25 हजार करोड़ की परियोजनाएं चला रही है. जिसमें सरयू नदी पर रिवर फ्रंट से लेकर इंटरनेशनल श्रीराम एयरपोर्ट, अयोध्या धाम बस स्टैंड, अयोध्या का हाईटेक रेलवे स्टेशन, रामकथा संग्रहालय, रिंग रोड आदि शामिल हैं. इसके अलावा 68 एकड़ के इलाके में भगवान राम के जन्म से लेकर राजतिलक तक की तस्वीरें मूर्ति के तौर पर लगाई जाएंगी. जिससे वहां आने वाले भक्त मूर्तियों को देख कर भगवान राम के जीवन के बारे में जान सकें. इसके साथ ही पूरी दुनिया में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन से जुड़ी जो भी वस्तुएं हैं, उसे रामकथा संग्रहालय में रखा जा रहा है. जिन्हें आने वाले समय में राम भक्त देख सकेंगे.