Home General गाय की पूंछ पकड़कर बोल सकता हूं कि सभी आरोप झूठे हैं...

गाय की पूंछ पकड़कर बोल सकता हूं कि सभी आरोप झूठे हैं : पहलवान योगेश्वर दत्त

बजरंग पूनिया के बयान का जवाब देते हुए योगेश्वर ने कहा कि वह भगवान को साक्षी मानकर और गाय माता की पूंछ पकड़कर हर बात बोलने को तैयार हैं। अगर बजरंग सच बोल रहे हैं तो वह गाय माता की पूंछ पकड़कर बात करें। बजरंग ने जो आरोप लगाए है मैं खुद गाय की पूंछ पकड़कर बोल सकता हूं कि लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।

130
0

गाय की पूंछ पकड़कर बोल सकता हूं कि सभी आरोप झूठे हैं : पहलवान योगेश्वर दत्त

पहलवान योगेश्वर दत्त ने बताया कि वह अभी तक भारत में सिर्फ एक कुश्ती ही हारे हैं, वह भी चोट लगने के कारण। उनके विदेश में तीन ऑपरेशन हुए थे। इसके कारण वह ट्रायल में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। 2016 ओलंपिक के बाद से ही कुश्ती छोड़ दी थी। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों व योगेश्वर दत्त के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी है। शनिवार रात को पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने लाइव आकर योगेश्वर दत्त पर गंभीर आरोप लगाए तो रात नौ बजे ही योगेश्वर दत्त लाइव आ गए। वीडियो में उन्होंने कहा कि वह जो भी बोलेंगे भगवान को साक्षी मानकर सच बोलेंगे और झूठ नहीं बोलेंगे। पहलवान बजरंग पूनिया नौ साल साथ रहा फिर भी झूठ बोल रहा। वह कभी भी अपना नहीं हो सकता। सोशल मीडिया पर लाइव आए योगेश्वर दत्त ने कहा कि उन्होंने 2016 ओलंपिक के बाद कुश्ती छोड़ दी थी और संन्यास ले लिया था। बजरंग एक बात बताना भूल गया कि 2016 वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान उसका ही फोन आया था और उस समय भी वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने से मना कर दिया था। 2016 के बाद वे किसी भी कैंप में नहीं गए। कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में हमेशा दो पहलवान जाते थे। ट्रायल में वह हमेशा जीत दर्ज करते थे। इसके बावजूद वह नहीं जाते थे और दूसरे व तीसरे नंबर के पहलवान ही आगे खेलने जाते थे।

बजरंग पूनिया के बयान का जवाब देते हुए योगेश्वर ने कहा कि वह भगवान को साक्षी मानकर और गाय माता की पूंछ पकड़कर हर बात बोलने को तैयार हैं। अगर बजरंग सच बोल रहे हैं तो वह गाय माता की पूंछ पकड़कर बात करें। बजरंग ने जो आरोप लगाए है मैं खुद गाय की पूंछ पकड़कर बोल सकता हूं कि लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।

पहलवान योगेश्वर दत्त ने बताया कि वह अभी तक भारत में सिर्फ एक कुश्ती ही हारे हैं, वह भी चोट लगने के कारण। उनके विदेश में तीन ऑपरेशन हुए थे। इसके कारण वह ट्रायल में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। 2016 ओलंपिक के बाद से ही कुश्ती छोड़ दी थी और संन्यास ले लिया था ताकि जूनियर खिलाड़ी भी इसमें आगे आकर भारत के लिए मेडल लाएं।

योगेश्वर दत्त ने कहा कि राजनीति में आने के बाद साक्षी मलिक खुद घर पर प्रचार में मदद के लिए आई थीं। उस समय भी इन्होंने यौन शोषण मामले से संबंधित कोई बात नहीं बताई। अगर कमेटी के सामने उस समय यह बात रख दी जाती तो इस मुद्दे पर काफी समय पहले ही समाधान हो जाता। लेकिन इन्होंने यह बात क्यों नहीं बताई, यह पहलवानों की कमी थी।

Previous articleMumbai: शिवाजी नगर में नाले की सफाई करते समय मैनहोल में गिरे दो सफाईकर्मी, दोनों की मौत
Next articleनारायणबगड़ के गांवों में पशुओं में लंपी का प्रकोप जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here