Home News गांधीनगर स्थापना दिवस पर महात्मा गांधी साहित्य मंच द्वारा आयोजित हिंदी गुजराती...

गांधीनगर स्थापना दिवस पर महात्मा गांधी साहित्य मंच द्वारा आयोजित हिंदी गुजराती कवि सम्मेलन :

489
0
गुजरात प्रदेश की राजधानी गांधीनगर मे महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर के अध्यक्ष डॉ गुलाब चंद पटेल कवि लेखक अनुवादक हिंदी गुजराती द्वारा ऑन लाइन कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 30 कवियों ने हिस्सा लिया और अपनी रचनाए प्रस्तुत की गयी, इस पटल पर 184 साहित्यकार उपस्थित थे
   खम्भोंलज साहित्य संस्था के अध्यक्ष शैलेष वाणिया मुख्य अतिथि द्वारा इस कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया गया, विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ बिलासपुर के फिल्म कलाकार सुनील दत्त मिश्रा जी उपस्थित थे ईन दौनों अतिथियों का शाब्दिक स्वागत डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष द्वारा किया गया था
   डॉ शैलेष वाणिया गुजरात सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं इन्होने डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर की सराहना की और गुजरात स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की, इस कार्यक्रम में कुल मिलाकर 30 हिंदी गुजराती कवियों ने गुजरात स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी रचनाए प्रस्तुत की
    संस्था के अध्यक्ष डॉ गुलाब चंद पटेल द्वारा वीडियो के माध्यम से गीत गुजरात के प्रस्तुत किया गया, केलिफोर्निया से रमेश भाई पटेल आकाशदीप ने वीडियो के माध्यम से अपनी रचना गुजरात स्थापना दिवस पर प्रस्तुत किया गया गुजरात और महाराष्ट्र राज्य एक साथ जुड़े हुए थे किन्तु लोगों की सरलता के लिए इसे 1st मई 1960 मे गुजरात राज्य की अलग राज्य की स्थापना की गई आज 62 वे स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे
   संस्था के कोषाध्यक्ष कांति भाई पटेल एडवोकेट द्वारा गुजराती मे अपनी रचना प्रस्तुत किया और सभी कवियों का और अतिथियों का आभार व्यक्त किया
डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर Mo 8849794377
Previous articleकंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का ट्रेलर जारी
Next articleविषम तथा कठिन समय में मनोबल ऊंचा रखेंl विश्वास और मनोबल मनुष्य के सच्चे साथीl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here