जमुई. अगर आप पशुपालक हैं या दूध का कारोबार करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है. बिहार सरकार ने एक ऐसी तकनीक पर काम करना शुरू किया है, जिसके तहत उच्च क्षमता वाले दुधारू नस्ल की गाय तैयार की जाएंगी, जिससे आप कम लागत में केवल दूध उत्पादन से अच्छी कमाई कर सकते हैं. दरअसल दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर इस योजना पर काम करना शुरू किया है. जिससे पशुपालकों की आर्थिक स्थिति सुधारी जा सकती है. इसके तहत शुक्राणु छंटाई तकनीक से दुधारू नस्ल की गाय तैयार की जाएगी, जिससे पशुपालकों को बम पर फायदा पहुंचेगा.
पशुपालकों की आय में होगी वृद्धि
जिला पशुपालन पदाधिकारी कुंदन कुमार मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से शुक्राणु छंटाई तकनीक योजना से अब जमुई जिले में भी दुधारू नस्ल की गाय तैयार की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस योजना से तैयार की गई गायों से पशुपालक अच्छा खासा फायदा कमा सकते हैं. इससे काफी कम खर्चे में पशुपालक अच्छी नस्ल की गायों को तैयार कर सकते हैं तथा उन गायों से अत्यधिक दूध का उत्पादन कर सकते हैं. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में शुक्राणु छंटाई तकनीक से उच्च क्षमता वाले मवेशियों को तैयार करने के लिए पर्याप्त मात्रा में सीमन भी उपलब्ध करा दिया गया है.
मात्र ढाई सौ रुपए का आएगा खर्च
जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि इस सीमन के इस्तेमाल के लिए किसानों को मात्र ढाई सौ रुपए खर्च करने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस सीमन से कृत्रिम गर्भाधान के जरिए पशुओं को निषेचित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह इस तरीके से काम करता है कि अगर इसे किसी गाय को निषेचित किया जाता है, तब वह केवल बाछी ही पैदा करेगी.