बारडोली. शहर के सब्जी मार्केट में मंगलवार को बैगन के बहुत कम भाव मिलने पर किसानों ने बैंगन सडक़ पर फेंककर विरोध जताया था। किसानों की यह हालत देख बारडोली खेतीवाड़ी उत्पन्न बाजार समिति की जगह बारडोली विभाग गौ सेवा समिति सामने आई और बुधवार सुबह सब्जी मार्केट पहुंचकर 100 रुपए प्रति मन (20 किलो) के भाव से बैंगन की खरीदारी की। किसानों को प्रति किलो 4 रुपए ज्यादा मिलने पर गौ सेवा समिति का आभार व्यक्त किया साथ ही सरकार भी सब्जी का समर्थन मूल्य तय करें, ऐसी मांग भी की। बारडोली की सब्जी मंडी में दलालों और व्यापारियों की मिलीभगत के कारण किसानों को उत्पादन के योग्य भाव नहीं मिल रहे हैं।

मंगलवार को एक मन बैंगन के सिर्फ 20 रुपए मिलने पर किसानों ने बैंगन सडक़ पर फेंककर विरोध जताया था। इस घटना के बाद व्यापारी और दलालों के साथ-साथ स्थानीय नेता और सहकारी अग्रणियों की भी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई। ऐसे में बारडोली विभाग गौ सेवा समिति ने किसानों के बैंगन खरीदने का निर्णय किया। 100 रुपए प्रति 20 किलो के भाव से समिति ने बैंगन खरीदने का तय किया। इसके बाद बुधवार को समिति ने किसानों से बैंगन के 100 रुपए मन के भाव से सीधी खरीदारी की। समिति ने अंदाजित 8 हजार किलो बैंगन खरीदे। बाद में लोगों को 10 रुपए प्रति किलो के भाव से बेचा गया। बैंगन की बिक्री से एकत्रित राशि गौशाला के विकास के लिए उपयोग में ली जाएगी।

-स्थानीय किसानों की सब्जी पहले खरीदें

एक और बीज, खाद और खेत मजदूरी के भाव बढ़ रहे है। तीन माह की मेहनत के बाद भी किसानों को योग्य भाव नहीं मिल रहे है। ऐसे में एपीएमसी को आगे आकर किसानों का शोषण रोकना चाहिए। महाराष्ट्र से आने वाली सब्जी से पहले स्थानीय किसानों की सब्जी पहले लेनी चाहिए, ताकि किसानो को उनकी मेहनत का मुआवजा मिल सके।

-प्रज्ञेश पटेल, किसान

-गौशाला विकास में होगा उपयोग
किसानों के साथ हुए अन्याय को ध्यान रख समिति ने किसानों से बैंगन खरीदने का तय किया था और 100 रुपए प्रति 20 किलो के भाव से खरीदारी की। बाद में ग्राहकों को 10 रुपए प्रति किलो के भाव से बेचे और जमा राशि दानपेटी में डाली गई। यह राशि गौशाला विकास में उपयोग ली जाएगी और बची हुई सब्जी गायों के खाने में काम ली जाएगी।
धर्मेश पटेल, कार्यकर्ता, बारडोली विभाग गौ सेवा समिति

Previous articleगौ तस्‍कर हुए बेखौफ: टोल प्‍लाजा पर बैरियर तोड़ भागा मवेशियों से लदा कंटेनर
Next articleOIL: इराक को पीछे छोड़ रूस पहली बार बना भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here