Home Religion पशुपति मंदिर में सबको पूजा की अनुमति

पशुपति मंदिर में सबको पूजा की अनुमति

644
0

तृप्ति पवार (विश्व संवाद केंद्र, मुंबई)

काठमांडू, १० फरवरी । कोरोना वायरस (कोभीड–१९) की तीसरे लहर शुरु होने के बाद बंद पशुपतिनाथ मन्दिर कल शुक्रबार से खुला करने की तैयारी हो रही है । पशुपति क्षेत्र विकास कोष के सदस्य सचिव डा. मिलनकुमार थापा ने इस बात की पुष्टी की है । उनके अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन और नेपाल सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड को पालना करते हुए कल से मन्दिर खुला किया जा रहा है ।
कोरोना संक्रमण को मध्यनजर नजर करते हुए गत माघ ५ गते से मंदिर बंद किया गया था, लेकिन नित्य पूजा जारी ही थी । जब माघ २३ गते जिला प्रशासन कार्यालय काठमांडू ने मठ, मन्दिर, मस्जिद, गुम्बा, चर्च जैसे क्षेत्र जनस्वास्थ्य मापदण्ड पालन कर पूजा, ध्यान तथा प्रार्थना के लिए खुला करने के लिए विकल्प दिया, तब पशुपति क्षेत्र विकास कोष ने भी पशुपतिनाथ मन्दिर को खुला करने की तैयारी की थी । मापदण्ड अनुसार एक समय में ५० से अधिक लोग इकठ्ठा होने के लिए मना है ।

Previous articleभारत -नेपाल में रेल सेवाओं के विस्तार पर सहमति
Next articleदेवा थिएटर ग्रुप के तत्वाधान में फ्री डेमो एक्टिंग क्लास का शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here