मुजफ्फरनगर। तुगलकपुर कमहेड़ा स्थित गौ अभयारण्य में रविवार को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत भ्रूण प्रत्यारोपण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। यह आयोजन सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉ. जनार्दन (ईटीटी विशेषज्ञ, एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज) और डॉ. ब्रह्मेंद्र रेड्डी (भ्रूण विशेषज्ञ) की निगरानी में साहीवाल नस्ल के भ्रूणों को 12 गायों में सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया गया। साहीवाल नस्ल को उसकी अधिक दूध उत्पादन क्षमता और पोषक गुणवत्ता के लिए जाना जाता है।

मुख्य अतिथि डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि यह योजना आधुनिक तकनीकों के माध्यम से देश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने का एक बड़ा प्रयास है। इससे गौवंश संरक्षण को भी बल मिलेगा और किसान उच्च नस्ल की गायों के माध्यम से अपनी आय दोगुनी कर सकेंगे। उन्होंने इसे केंद्र सरकार की दूरदर्शी पहल बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुश पुरी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत करीब 500 भ्रूण गौ माताओं में प्रत्यारोपित किए जाने हैं। इससे न केवल गौशाला आत्मनिर्भर बनेगी, बल्कि क्षेत्र के पशुपालकों को सार्थक लाभ मिलेगा।

इस कार्यक्रम में भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड और इंडसइंड बैंक के सीएसआर विभाग का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों में डॉ. राजन बिजयाल,वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. विजय, जोनल लीड डॉ. अमरजीत यादव, एस. करार (राज्य प्रमुख, भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड),मोंटी सैनीपरविंदर आर्यकार्तिक (काऊ सेंचुरी प्रबंधन), अमित वसुंधराअनिल चौधरीअर्जुन सिंहडॉ. शुभम आर्य समेत बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, पशुपालक और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Previous articleUP में गौ तस्करों के साथ हुई मुठभेड़
Next articleभारत की गौ-आधारित जीडीपी 170-180 देशों से अधिक है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here