मुंबई – अँधेरी के वर्सोवा आर्किड इंटरनेशनल स्कूल में वाग्धारा द्वारा आयोजित उद्योग रत्न सम्मान समारोह में डॉ. मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम को ‘उद्योग रत्न सम्मान ‘ वेस्ट बंगाल के राज्य मंत्री श्रीकांत महतो , शालिनी ठाकरे , फ़िल्मकार राज बुंदेला ,अभिनेता कारन राजदान ने शाल और प्रतिक चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि डॉ. मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम , मुंबई के कांदिवली में अंजुमन ए नजमी दाऊदी बोहरा जमात के सचिव हैं। अपनी अंजुमन के माध्यम से वह सामाजिक कार्य भी करते है। अब तक श्री गोम को उनके अच्छे सामाजिक कार्यों के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें “गऊ भारत भारती” के सर्वोत्तम सम्मान के साथ-साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा पूर्व में वाग्धारा सम्मान से सम्मानित किया है साथ ही साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने भी राजभवन में डॉ. बीआर अंबेडकर पुरस्कार दे कर सम्मानित किया है। इसके आवला अन्य बहुत सी सामाजिक संस्थाओ ने आप को सम्मानित किया है।
सुप्रसिद्ध समाजसेवी मुस्तफा गोम की कंपनी ” केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड ” के आप प्रबंध निदेशक है। जो पुरानी ईमारतो के मरम्मत का काम करती है। आप की Institute of Entrepreneurship And Management Studies द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर उन्हें सम्मानित किया गया है , इसके अतिरिक्त श्री गोम वर्ल्ड ह्यूमन राईट प्रोटेक्शन कमीशन से भी जुड़ कर देश की सेवा कर रहे है।
डॉ. गोम 1989 से भवन मरम्मत और पुनरुद्धार क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 500 से अधिक पुरानी ईमारतो का काम किया है। इनकी कंपनी ” केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड उच्तम क़्वालिटी और भरोसेमंद काम को करती आ रहे है।
‘ उद्योग रत्न सम्मान ‘ मिलने पर डॉ. मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम कहते है कि -‘ आप के काम और परिश्रम को जब पहचान मिलती है तो बड़ी ख़ुशी होती है , साथ ही हमें और अधिक जिम्मेदारी का आभास होता है कि हमें और मेहनत करने की जरुरत है।
Previous articleअक्षय कुमार लगातार 15 सालों से कूडो टूर्नामेंट के माध्यम से देश के कोने कोने के खिलाड़ियों को कर कर रहे हैं एम्पावर
Next article“श्री अन्न वैश्विक उत्कृष्ट शोध केंद्र” का किसानों को अधिकाधिक लाभ मिलें- श्री नरेंद्र सिंह तोमर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here