Home Entertainment 5वें बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2023 से सम्मानित हुए धीरज कुमार, एसीपी संजय...

5वें बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2023 से सम्मानित हुए धीरज कुमार, एसीपी संजय पाटिल, दीपक सावंत, सिंगर ऋतु पाठक व के.के. गोस्वामी

456
0

मुम्बई। केसीएफ द्वारा आयोजित 5 वाँ बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2023 का आयोजन मेयर हॉल अंधेरी मुम्बई में सम्पन्न हुआ। उसी अवसर पर फिल्म व टीवी के प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक अभिनेता धीरज कुमार, एसीपी संजय पाटिल, अमिताभ बच्चन के मेकअपमैन दीपक सावंत, जलेबी बाई गीत फेम सिंगर ऋतु पाठक, के के गोस्वामी, अभिनेता संजय गांधी, टीवी सीरियल निर्देशक रंजन सिंह, वरिष्ठ अभिनेता रमेश गोयल इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित हुए। सीनियर एक्टर रमेश गोयल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।
इस अवार्ड शो के आयोजक कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान हैं जो पिछले पांच वर्षों से लगातार इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कर रहे हैं। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बॉलीवुड से जुड़े कलाकार, टेक्नीशियन, फिल्म पत्रकार व फोटोग्राफर अवार्ड शो में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के हाथों सम्मानित हुए।


पुरस्कार समारोह में डॉ मुस्तफा यूसुफ अली गोम, पूजा पाण्डेय, दीपक देसाई, दिव्या पंडित, जीत कपूर, रंजन कुमार, निर्माता विनायक पाटिल, नितिन सोलंकी, मनजीत सिंह कोहली, योगेश लखानी (ब्राइट आउटडोर मीडिया), पूनम गिरी, शिव शंकर शर्मा, राजू टांक, पीके गुप्ता, मंगेश सिंगर, संजय शर्मा अमान को भी बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2023 से सम्मानित हुए।
पार्श्व गायिका रितु पाठक, गायक मंगेश और एसीपी संजय पाटिल ने कार्यक्रम में अपनी गायकी से अतिथियों की वाहवाही लूटी। वहीं कार्यक्रम का सकुशल संचालन संजय शर्मा अमान ने किया।
बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान 20 वर्षो से सिनेमा के क्षेत्र में फिल्ममेकर के रूप में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वह सामाजिक कार्य भी करते रहते हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि भगवत गीता भी लोगों को भेंट किया।
अपने सभी अवार्ड समारोह की तरह इस समारोह में भी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ डॉ कृष्णा चौहान ने इस बार भी कई पत्रकारों व फोटोग्राफर को सम्मानित किया।
बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान अपनी अगली हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग भी जल्द शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है। डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ बॉलीवुड डायरेक्टर और सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड फंक्शन करने के मामले में हमेशा चर्चा में रहते हैं। एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होते ही वह अपने अगले पुरस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं।
डॉ कृष्णा चौहान 26 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 का आयोजन करने जा रहे हैं।

– संतोष साहू

Previous articleजश्न अग्निहोत्री ‘कैसी ये डोर’ को लेकर उत्साहित
Next articleतेलंगाना में बीजेपी कैंडिडेट रमन्नारेड्डी ने किया बड़ा उलटफेर, सीएम केसीआर और ‘रेवंत रेड्डी’ दोनों को हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here