जम्मू, 29 अक्टूबर । मूवमेंट कल्कि का गाय माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दिलाने और सख्त गौ रक्षा कानून की मांग को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन आज अपने नौवें दिन भी पूरे जोश और समर्पण के साथ जारी रहा। यह ऐतिहासिक प्रदर्शन अम्फला चौक पर चल रहा है, जहां प्रतिदिन नए लोग इस आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं और समर्थन व्यक्त कर रहे हैं।

मंगलवार को प्रदर्शन में संत श्री आसाराम जी बापू के अनुयायियों, गौ रक्षक अश्वनी, राम कृष्ण, और अमित आचार्य ने अपने अनुयायियों के साथ इस पवित्र आंदोलन में शामिल होकर इसे नई ऊर्जा प्रदान की। उनके साथ-साथ मूवमेंट कल्कि के सदस्य महाराज ठाकुर अर्जुन, अजय सैनी, सुरेश कुमार, पवन नारंग, और डॉ. सुदेश ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने समाज में गाय माता के महत्व को लेकर अपने विचार साझा किए।

मूवमेंट कल्कि की मांगें है कि गाय को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा प्रदान किया जाए, गौ रक्षा हेतु सख्त और प्रभावी कानून बनाए जाएं ताकि देशभर में गौमाता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके, नई गौशालाओं का निर्माण किया जाए, जिससे बेसहारा और पीड़ित गायों को आश्रय और सुरक्षा मिल सके। इस आंदोलन में जनता का समर्थन लगातार बढ़ रहा है। मूवमेंट कल्कि के संस्थापक दीपक सिंह का कहना है कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करती।

Previous articleRajasthan: प्राइमरी स्कूलों में पाठ्यक्रम में शामिल होगा गौ माता का अध्याय
Next articleउपहार बांटकर डॉ कृष्णा चौहान ने मनाया दीपावली मिलन समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here