स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार से गायों को ‘राष्ट्र माता’ और राज्यों से उन्हें ‘राज्य माता’ घोषित करने की मांग की. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के प्रवक्ता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्वामी ने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए देशव्यापी ‘गौ ध्वज’ अभियान शुरू किया है.

उन्होंने कहा, ”अभियान में सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आह्वान किया जा रहा है कि वे गाय को राष्ट्रीय स्तर पर ‘राष्ट्र माता’ और राज्य स्तर पर ‘राज्य माता’ का मानद दर्जा दें.” अविमुक्तेश्वरानंद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज के अनुसार, ”उन्होंने कहा कि गाय को पशु की श्रेणी से हटाकर उसे पूजनीय माता का दर्जा देने की भी मांग है.” उन्होंने कहा कि शिमला के जाखू स्थित हनुमान मंदिर में भी गौ ध्वज स्थापित किया गया है. योगीराज ने कहा कि भारत में अब भी कई ऐसे राज्य हैं जहां गोहत्या पर प्रतिबंध नहीं है.

योगीराज के अनुसार स्वामी ने कहा, ”यदि केंद्र सरकार गाय को राष्ट्रमाता घोषित कर दे और सख्त कानून बना दे, तो इससे गौहत्या पर प्रभावी रोक लग सकेगी.” स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गौ संरक्षण और कल्याण के लिए वोट जुटाने की खातिर ‘गौ मतदाता अभियान’ भी शुरू किया है.

Previous articleबांग्लादेश में बकरी से ज्यादा गौ माता की कुर्बानी
Next articleद बंगाल फाइल्स में विवेक रंजन अग्निहोत्री फिर खोलेंगे एक और दर्दनाक सच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here