गौ प्रेमी ने अपने घर में ही बना दी गौशाला, रोटी रिक्शा बैंक मुहिम की मदद से 40 गायों की कर रहे सेवा
Koriya News: अनुराग दुबे नाम के गौप्रेमी ने अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर गौशाला बना ली है और ऊपरी मंजिल पर पूरा परिवार रहता है. इस गौशाला में करीब 40 गायें रहती हैं, जिनकी अनुराग सेवा करते हैं.