Home Entertainment संगीतकार दिलीप सेन ने किया ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘मल्टीप्लेक्स प्ले’ का उद्घाटन

संगीतकार दिलीप सेन ने किया ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘मल्टीप्लेक्स प्ले’ का उद्घाटन

341
0

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर अंधेरी (पश्चिम) मुम्बई स्थित एन.के.एफ.सी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय मौर्य हाउस में ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘मल्टीप्लेक्स प्ले’ का उद्घाटन संगीतकार दिलीप सेन और एडवोकेट शैलेश दूबे ने संयुक्त रूप से नारियल तोड़कर व फीता काटकर किया। इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन नेमल्टीप्लेक्स प्ले एप्प भी जारी किया।इस कार्यक्रम में कंपनी के सीएमडी रेहान अली, निर्देशक अमोल द्विवेदी एवं कंपनी के प्रोग्रामिंग हेड अविनाश जाधव, उदय मोहित, दीपांकर अधिकारी, वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से सेक्रेटरीदिलीप दलवी, अभिनेत्री नयन पवार, सुनिता कांबले, निर्देशक हरेंद्र हॅरी, एस पी मिलिंद, प्रतिक यादव, एडवोकेट अजय पोल, बालासाहेब गोरे, कोरील राजेश कुमार, अभिषेक खन्ना (कामेडियन)और कंपनी के क्रिएटिव डायरेक्टर महादेव सालोखे आदि उपस्थित थे। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की सूची में एन.के.एफ.सी प्रा.लि. शामिल है इसलिए इस कंपनी के द्वारा संचालित ‘मल्टीप्लेक्स प्ले’ ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़े निवेशकों व निर्माताओं का आर्थिक व्यवहार सुरक्षित होने का दावा कंपनी के सी.एम.डी. रेहान अली करते हैं। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी भोजपुरी, मराठी इंग्लिश सहित 15 भाषाओं के कंटेंट्स का समावेश होगा। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म उच्च तकनिकी संसाधनों से सुसज्जित होने के कारण इस पर प्रसारित होने वाले सभी कार्यक्रम अन्य ओटीटी के मुकाबले अच्छी गुणवत्ता के साथ दिखाई देंगे।प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

Previous articleकुरूक्षेत्र मे रविदास जी विश्व महापीठ के दो दिन के अधिवेशन  संपन्न
Next articleमुंबई मे कितनी गौशालाएँ हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here