पवित्र भूमि कुरूक्षेत्र हरियाणा में संत रवि दास जी धर्म शाला मे आयोजित विश्व महा पीठ की ओर से आयोजित हरियाणा कुरुक्षेत्र में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय के कर कमलों से सांसद श्री डॉ सिकंदर, सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री श्री नारायण स्वामी, रविदास आचार्य सुरेश राठौड़, राज्य सभा सदस्य दुष्यंत गौतम और गुजरात के विधायक श्री आत्माराम परमार और देश के विभिन्न प्रांतों से महा पीठ के पदाधिकारी एवं रविदास जी के अनन्य भक्त की उपस्थिति में कार्यकारिणी बैठक एवं दो दिन का अधिवेशन जो दिनांक – 9 और 10 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया गाया है जिसका उद्घाटन दौनों राज्यपालों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया इस कार्यक्रम में गुजरात प्रदेश सचिव महा पीठ डॉ गुलाब चंद पटेल, श्री भानुभाई परमार वडोदरा, श्री रतिलाल बी चौहान, श्री नागजी भाई के गोहिल, छगन भाई के सोलंकी भरुच श्री जयेशभाई वडोदरा, गुजरात अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री आर एम पटेल, श्री किशोर भाई अहमदाबाद उपस्थित थे .
इस कार्यक्रम में सभी का हार्दिक स्वागत उपाध्यक्ष श्री सूरजभान कटारिया ने कार्यक्रम का संचालन किया था, दुष्यंत गौतम ने संत रवि दास जी विश्व महा पीठ के बारे में विस्तृत जानकारी दी, आचार्य सुरेश राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया और भजन तो ही मोहि प्रस्तुत किया, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेन्द्र सिंह ने अपना प्रवचन किया और संस्था को हिमाचल प्रदेश राज भवन की ओर से रुपया पांच लाख की राशि देने की घोषणा की राज्य पाल हरियाणा ने अध्यक्षीय वक्तव्य दिया और रुपये दश लाख की राशि देने की घोषणा कीसामाजिक न्याय अधिकारिता केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपना वक्तव्य अंग्रेजी में दिया, इस कार्यक्रम में बाहर से आए सदस्यों को भोजन की असुविधा हुई, निवास बहुत सुन्दर जगह जय राम विद्यापीठ ब्रह्म सरोवर कुरूक्षेत्र हरियाणा में की गई थी, प्रथम सत्र 1.30 बजे दोपहर मे खत्म हुआ था भोजन के बाद दूसरा सत्र था, इस कार्यक्रम की महत्व पूर्ण बात यह थी कि लोग पूरे देश से इस कातिल गर्मी सहकार भी भारी संख्या में उपस्थित रहे अंत में आभार व्याप्त बिहार के मंत्री ने किया और सत्र समाप्ति की घोषणा की गई दूसरे दिन हरियाणा के मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर उपस्थित रहे हैं, इन्होने सभी समाज को मिलजुलकर रहने का और जो पिछडे है इन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए कहा, इस सम्मेलन के आयोजकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी, संस्था की ओर से बहुत सारे प्रस्ताव पारित किये गये, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आये हुए प्रदेश अध्यक्षों ने अपनी अनुमती मौखिक रूप से भी दी, कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सुन्दर था, कुरुक्षेत्र में रोड स्थित बहुत ही खराब है, ओटो मे बैठे तो पूरा शरीर डिस्को करने लगा, मिट्टी भी उड़ रही थी, नाक से मिट्टी अंदर जा रही थी, ओटो रिक्शा चालक ने बताया कि कितने सालो से ये रोड कच्चा ही रह गया है उस पर डामर रोड नहीं बन पाया है लोग परेशान हैं किन्तु क्या करे प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है, ब्रह्म सरोवर कुरूक्षेत्र हरियाणा में बहुत ही सुन्दर जगह पर जाने का अवसर प्राप्त हुआ, ब्रह्म सरोवर के सामने जय राम विद्यापीठ मे रुकने का अवसर प्राप्त हुआ बहुत ही पवित्र माना जाता है यह कुरूक्षेत्र हरियाणा की धरती पर जहा कृष्ण भगवान ने अर्जुन को उपदेश दिया था, महा भारत का युद्ध इसी धरती पर हुआ था .
इस कार्यक्रम में गुजरात के विधायक एवं अन्तरराष्ट्रीय महा पीठ के महा मंत्री श्री आत्मा राम परमार ने अपना उद्बोधन दिया था पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष गुजरात प्रदेश विश्व महा पीठ श्री आर एम पटेल साहब ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक लाख रुपये की राशि किताब संत रवि दास जी के बारे में पब्लिश करने हेतु देंगे और श्री किशोर भाई जो गुजरात प्रदेश के कार्यकारी सचिव हे इन्होने भी एक लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है
डॉ गुलाब चंद पटेलसचिव गुजरात प्रदेश विश्व महा पीठ संत रवि दास जी अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगरMo 8849794377