नई दिल्ली। गुजरात में भीषण बारिश के चलते हाहाकार मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मॉनसून की शुरुआत से अभी तक लगभग 41,500 से भी अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। यहां तीन दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है। अब तक 28 लोगों की मौत होने की जानकारी है। जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं वैसे-वैसे मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। कई इलाकों में बाढ आ गई है, सड़कें दरिया बन गई हैं, घर ढूब गए हैं। हालात ऐसे हैं कि लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आज (29 अगस्त) चौथा दिन है लेकिन फिर भी लोगों को बारिश से जरा भी राहत नहीं मिली है। मौसम विभाग ने 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, बाकी के 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के वैज्ञनिकों के अनुमान के मुताबिक, गुजरात में अगले पांच दिनो तक भारी बारिश का सिलसिला बरकरार रहेगा।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी आपको बता दें कि, लोगों के बचाव के लिए रेस्क्यू टीम जोरो शोरों से जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, अभी तक 32,500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वडोदरा शहर के कई क्षेत्रों में 10 से 12 फीट तक पानी लबालब भरा हुआ है। सड़कें, गाड़ियां, घर और बिल्डिंग सब ढूब गई हैं। नेशनल हाईवे बंद भीषण बारिश के चलते यातायात प्रभावित हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार, अभी तक कुल 939 रास्तों को बंद कर दिया गया है। जिसमें 5 नेशनल हाइवे, 2 एनएचएआइ, 66 स्टेट बाइवे और 774 पंचायत सड़कें सहित 92 अन्य सड़कें बंद कर दी गईं हैं।

Previous articleसिंधुदुर्ग के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हुए नुकसान की जांच करेगी संयुक्त समिति
Next articleफिल्मी जगत के आसमान के तारे  गीतकार शैलेन्द्र* 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here