Home Gau Samachar चोरी का मामला आया सामने, चोरो ने चुराईं 47 गायें

चोरी का मामला आया सामने, चोरो ने चुराईं 47 गायें

156
0

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल भोपाल के एक ग्रामीण इलाके रुनाहा गांव में स्थित एक गौशाला से 47 गायों की चोरी की घटना जानकारी में आई है, जिसने क्षेत्र में हलचल मचा दी है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही नजीराबाद पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अब तक 15 गायें बरामद की जा चुकी हैं, जबकि बाकी गायों की खोज अभी भी जारी है।जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। बता दें कि दो संदिग्ध व्यक्ति रुनाहा गांव की गौशाला में घुसे। वहीं स्थानीय लोगों और गौशाला के कर्मचारियों को इस बात का पता चलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं गौ रक्षकों और पुलिस की तत्परता से गायों की तलाश शुरू कर दी गई।

दरअसल शिकायत मिलते ही पुलिस द्वारा तुरंत एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। वहीं इस दौरान पुलिस और गौ रक्षक दल ने आसपास के जंगल और इलाके में तलाशी की। जानकारी के मुताबिक देर रात कई गायें जंगल में एक झुंड में मिल गईं। जिसके बाद इन गायों को सुरक्षित गौशाला वापस लाया गया।

जानकारी के अनुसार घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा अब इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। दरअसल शुरुआती जांच में यह पता चला है कि दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी की योजना बनाकर गौशाला में घुसे थे। हालांकि यह भी शक जताया जा रहा है कि यह मामला मवेशी तस्करी से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में गायों को चोरी करना किसी साधारण व्यक्ति का काम नहीं जान पड़ता है।

अभी भी बाकी गायों की तलाश की जा रही है

वहीं, सर्च ऑपरेशन के दौरान अभी तक 15 गायें मिल चुकी हैं, लेकिन बाकी गायों की तलाश अभी भी जारी है। जिसके चलते पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा हैं और गायों की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Previous articleसंग्राम सिंह मिक्स्ड मार्शल आर्ट में  शानदार जीत के साथ बने पहले भारतीय खिलाड़ी 
Next articleकीचड़ में फंस कर गायों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here