नई दिल्ली,  देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने शुरु हो गए हैं। बिहार की मोकामा सीट पर राजद उम्मीदवार नीलम देवी को जीत मिली है। वहीं गोपालगंज से भाजपा प्रत्याशी ने बाजी मारी है। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा के उम्मीदवार गोला गोकर्णनाथ सीट से चुनाव जीत गए हैं। हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को जीत मिली है।

ओडिशा की धामनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सूर्यबंशी सूरज आगे बने हुए हैं। महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व सीट से उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके को जीत मिली है। वहीं, तेलंगाना मुनूगोड़े सीट पर टीआरएस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इन 7 सीटों में से 3 पर भाजपा, 2 पर कांग्रेस और एक-एक सीट पर आरजेडी और उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी का कब्जा था।

मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी ने जीत का परचम फहराया है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट से ऋतुजा लटके भारी अंतर से से विजयी हुई है। इसकी अधिकारिक घोषणा कभी भी हो सकती है। हालांकि इस चुनाव में दिलचस्प बात यह रही कि मतदाताओं ने बड़ी संख्या में ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ (नोटा) का बटन दबाया है, और ऋतुजा लटके के बाद नोटा पर ही सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता ऋतुजा लटके ने अंधेरी पूर्व उपचुनाव में फतह के बाद सबसे पहले बीजेपी पर हमला बोला है। वहीँ, इस जीत से गदगद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी को बड़ा संदेश दिया है। इस साल मई में शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण यहां उपचुनाव की आवश्यक पड़ी, जिसके लिए 3 नवंबर को हुए मतदान में महज 31.74 प्रतिशत वोट पड़े थे।
मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट यहां देखें-
यूपी के गोला गोकर्णनाथ में भाजपा के अमन गिरि जीते

लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार अमन गिरी ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने सपा उम्मीदवार विनय तिवारी को 34,298 वोट के अंतर से हराया है। मार्जिन में उन्होंने अपने पिता अरविंद गिरी का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। 2022 में अरविंद गिरी ने सपा के विनय तिवारी को 29294 वोटों के अंतर से हराया था।

बिहार के मोकामा में आरजेडी की नीलम सिंह जीती

बिहार के मोकामा में आरजेडी के उम्मीदवार की जीत हुई है। मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने भाजपा की सोनम देवी को 16,707 वोटों से हराया है। यहां आरजेडी को 79,646 और भाजपा को 62,939 वोट मिले। पिछली बार की जीत का अंतर कम हुआ है।

बिहार के गोपालगंज से भाजपा की कुसुम देवी जीती

गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को आखिरी राउंड में 2183 वोट से हरा दिया। आखिरी राउंड तक यहां पर कांटे की टक्कर रही। गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी शुरू से ही बढ़त बना ली थीं। 20वें राउंड में आरजेडी के मोहन गुप्ता आगे निकल गए। उन्होंने 1135 वोट की बढ़त ले ली, लेकिन 22वें राउंड में फिर भाजपा आगे निकल गई। आखिरी 24वें राउंड तक भाजपा ने बरकरार रखी और जीत दर्ज की।

मीडिया को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा “साजिश करके हमारा चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम छीन लिया गया. लेकिन फिर मशाल जलाई गई और भगवा झंडा फहराया गया, यह लड़ाई की शुरुआत है।”

गौरतलब हो कि बीजेपी द्वारा उपचुनाव से अपने उम्मीदवार मुर्जी पटेल का नाम वापस लेने के बाद रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके के आसानी से जीतने की पूरी उम्मीद थी। दरअसल एमवीए के घटक दल- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस दोनों ने ही ऋतुजा लटके का समर्थन किया था।

आदमपुर उपचुनाव में BJP प्रत्याशी की जीत

हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भव्य बिश्नोई की जीत ने 15 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के परिवार की तीसरी पीढ़ी के भव्य बिश्नोई का राजनीति में उदय होने जा रहा है। भव्य बिश्नोई इस बार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े और इसे जीतने में भी कामयाब रहे। उनकी इस जीत के साथ बीजेपी भी पहली बार आदमपुर में भगवा फहराने में कामयाब हो गई है। भव्य बिश्नोई ने सभी 13 राउंड में जीत बरकरार रखी। इस चुनावी जंग में कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश दूसरे पायदान पर रहे। मतगणना पूरी होने के बाद जय प्रकाश ने कहा कि वह 2024 में होने वाला चुनाव आदमपुर से लड़ेंगे।

तेलंगाना के मुनुगोडु में टीआरएस आगे

– मुनुगोड़े में चार दौर की मतगणना के बाद टीआरएस उम्मीदवार कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी 26,443 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी 25,729 मतों से पीछे चल रहे हैं।

-तेलंगाना के मुनुगोडु उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यहां नलगोंडा में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से बाहर काउंटिंग की प्रक्रिया चल रही है।

ओडिशा के धामनगर में भाजपा को जीत

-ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर भाजपा के सूर्यवंशी सूरज ने 9,881 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। बीजद के अबंती दास को चुनावों में हार मिली है।

ओडिशा के धामनगर विधानसभा उपचुनाव के शुरुआती रुझानों के मुताबिक भाजपा के सूर्यवंशी सूरज शुरुआत से ही आगे चल रहे थे।

Previous articleफिल्म सहित टीवी, वेब सीरीज, एड फिल्मों में माही खान का जलवा
Next articleT20WC 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचे भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड व न्यूजीलैंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here