Home General संक्षिप्त समाचार, दो मार्च 2023

संक्षिप्त समाचार, दो मार्च 2023

उल्हासनगर : विधायक कुमार ऐलानी ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि 4 अप्रैल को उल्हासनगर में सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी और इस अवसर पर बाइक रैली निकाली जाएगी.

190
0


उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में दोहरीकरण कार्य के कारण अहमदाबाद

से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेनें आंशिक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

 उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में दोहरीकरण कार्य के कारण अहमदाबाद से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेनें आंशिक  रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

1.   07 अप्रैल 2023 की ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी।

2.   03 और 10 अप्रैल 2023 की ट्रेन संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।

3.   08 अप्रैल 2023 की ट्रेन संख्या 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलेगी।

4.   05 अप्रैल 2023 की ट्रेन संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलेगी।

5.   07 अप्रैल 2023 की ट्रेन संख्या 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलेगी।

6.   03 अप्रैल 2023 की ट्रेन संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि उक्त बदलाव को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें। ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन सकते है।


साबरमतीजैसलमेर एक्सप्रेस का मारवाड़ लोहावट स्टेशन पर एवं भगत की कोठी पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का रानी व जवाई बांध स्टेशनों पर ठहराव

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 14803/14804 जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस का मारवाड़ लोहावट स्टेशन पर एवं ट्रेन संख्या 11089/11090 भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का रानी स्टेशन एवं जवाई बांध स्टेशन पर महीनों के लिए प्रायोगिक तौर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

·       ट्रेन संख्या 14804 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस का तत्काल प्रभाव से मारवाड़  लोहावट  स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 08.34/08.36 बजे रहेगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 14803 जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस का मारवाड़ लोहावट स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 18.30/18.32 बजे रहेगा।

·       ट्रेन संख्या 11089 भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस का 0अप्रैल 2023 से रानी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 14.44/14.45 बजे तथा जवाई बांध स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 15.14/15.15 बजे रहेगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 11090 पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का 0अप्रैल 2023 से जवाई बांध स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 12.47/12.48 बजे तथा रानी स्टेशन पर 13.14/13.15 बजे रहेगा।


सावरकर गौरव यात्रा” 4 अप्रैल को उल्हासनगर में।

बीजेपी-शिवसेना का ऐलान

उल्हासनगर : विधायक कुमार ऐलानी ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि 4 अप्रैल को उल्हासनगर में सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी और इस अवसर पर बाइक रैली निकाली जाएगी.इस समय भाजपा और शिवसेना के स्थानीय नेता मौजूद थे.उल्हासनगर-3 स्थित सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के संपर्क कार्यालय में आज आयोजित पत्रकार परिषद में विधायक कुमार ऐलानी ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बार-बार स्वतंत्रता सेनानी सावरकर का अपमान कर रहे हैं और उनके जवाब में हम इस गौरव को बाहर करने जा रहे हैं. यात्रा शिवसेना, शिंदे गुट के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने बयान दिया कि सावरकर हमारे आस्था स्थल हैं. इस समय बताया गया कि सावरकर गौरव यात्रा की बाइक रैली उल्हासनगर-5 से शाहद बिर्ला गेट तक निकाली जाएगी. इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष जमनू पुरुसवानी, राजेश वधारिया, प्रदीप रामचंदानी शिवसेना राजेंद्रसिंह भुल्लर, रमेश चव्हाण, दिलीप गायकवाड़ सहित अन्य नेता मौजूद रहे.


 

Previous articleएमएमआरडीए ने ठाणे बेलापुर रोड पर 16 पीएससी फर्स्ट गर्डर्स लांच किया
Next articleवाशी सार्वजनिक अस्पताल में आधुनिक डायलिसिस की सुविधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here