Home Health वाशी सार्वजनिक अस्पताल में आधुनिक डायलिसिस की सुविधा

वाशी सार्वजनिक अस्पताल में आधुनिक डायलिसिस की सुविधा

कोविड प्रभावी अवधि के बाद डायलिसिस की आवश्यकता वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस संबंध में नवी मुंबई महानगरपालिका ने आम जनता को डायलिसिस की सुविधा प्रदान करने के लिए सकारात्मक कदम उठाए हैं और मनपा के वाशी अस्पताल के साथ-साथ ऐरोली और नेरूल अस्पतालों में बाहरी प्रणाली के माध्यम से डायलिसिस की सुविधा प्रदान की गई है।

346
0

नमुंमपा वाशी सार्वजनिक अस्पताल में आधुनिक डायलिसिस की सुविधा

नवी मुंबई। कोविड प्रभावी अवधि के बाद डायलिसिस की आवश्यकता वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस संबंध में नवी मुंबई महानगरपालिका ने आम जनता को डायलिसिस की सुविधा प्रदान करने के लिए सकारात्मक कदम उठाए हैं और मनपा के वाशी अस्पताल के साथ-साथ ऐरोली और नेरूल अस्पतालों में बाहरी प्रणाली के माध्यम से डायलिसिस की सुविधा प्रदान की गई है। इसमें नवी मुंबई मनपा के वाशी सार्वजनिक अस्पताल में 10 बेड की डायलिसिस की सुविधा पहले से ही उपलब्ध थी। इसलिए इसे बदलती तकनीक के हिसाब से अपडेट करना जरूरी है।
इस मामले पर विचार करते हुए महानगरपालिका आयुक्त राजेश नार्वेकर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त आयुक्त संजय काकडे व चिकित्सीय स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रमोद पाटील के माध्यम से सकारात्मक कार्रवाई हो रही थी। इसमें चैरिटेबल संस्था प्राइड इंडिया के सहयोग से आदित्य बिड़ला कैपिटल के उद्योग समेह के सीएसआर फंड की मदद से वाशी सार्वजनिक अस्पताल की 10 बेड की सुविधा को अपग्रेड किया गया और डायलिसिस मशीन और बेड की अद्यतन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
ये डायलिसिस मशीन और बेड नवी मुंबई नगर निगम के वाशी पब्लिक हॉस्पिटल में कार्यान्वित की गई हैं और इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत जवादे, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय गडदे के साथ आदित्य बिड़ला कैपिटल के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुब्रो बादुरी व सीएसआर प्रमुख गोपाल कुमार और प्राईड इंडिया संस्था की मुख्य कार्यवाहक श्रीमती इशा मेहरा व अन्य हस्तियां उपस्थित थी।

Previous articleसंक्षिप्त समाचार, दो मार्च 2023
Next articleएक भी गोवंश निराश्रित नहीं होगा, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here