भरतपुर न्यूज: भरतपुर की खोह थाना पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है, और उसके कब्जे से 4 गोवंश मुक्त करवाये हैं। गौ तस्कर गोवंश को जंगल के रास्ते पैदल लेकर जा रहा था। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और आरोपी गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। खोह कस्बे में पुलिस की नाकाबंदी और गश्त चल रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली एक गौ तस्कर हिंगौटा से पालड़ा की तरफ पैदल-पैदल जा रहा है। उसके साथ चार गोवंश भी हैं। जिन्हें वह हरियाणा गोकशी के लिए लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गौ तस्कर कि घेराबंदी उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार हुआ गौ तस्कर शकील उर्फ अनदल है, जो कि जो खोह थाना इलाके के कावान का वास इलाके का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने सभी गोवंश को गौशाला भिजवा दिया है। मेवात में गौ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहती है। आये दिन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है, मेवात इलाके से हरियाणा बॉर्डर पास होने के कारण गौ तस्कर मेवात इलाके से होकर गुजरते हैं।

Previous articleमुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने गौ महोत्सव’ कार्यक्रम में भाग लिया
Next articleभारतीय फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला टेक्नीशियन सरस्वतीबाई फाल्के की 80वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित ‘बैकबोन अवार्ड समारोह’ सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here