File Photo
File Photo
नई दिल्ली, पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बिजनेस 20 (बी20) सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में दुनियाभर से नीति निर्माताओं, व्यापारिक नेताओं और विशेषज्ञों को विचार-विमर्श और चर्चा करने के लिए बुलाया गया है। जी-20 में प्रस्तुत करने के लिए बी20 में 54 सिफारिशें और 172 नीतिगत कार्रवाइयां शामिल हैं।
सम्मेलन में 1,700 उद्योग क्षेत्र के लोग होंगे शामिल
मालूम हो कि इस सम्मेलन में दुनियाभर के करीब 1,700 उद्योग क्षेत्र के लोग और विशेषज्ञ शामिल होंगे। तीन दिवसीय इस सम्मेलन का शुरुआत 25 अगस्त को हुआ था बिजनेस-20 जी-20 का एक मंच है, जो वैश्विक व्यापार समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है। इसे 2010 में स्थापित किया गया था। जी-20 सम्मेलन अगले महीने होगा। बी-20 का विषय सभी व्यवसायों के लिए जिम्मेदार, त्वरित, नवीन, टिकाऊ और न्यायसंगत पहुंच सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।

At 12 noon tomorrow, 27th August, I will be addressing the B20 Summit India 2023. This platform is bringing together a wide range of stakeholders working in the business world. It is among the most important G20 Groups, with a clear focus on boosting economic growth.

धर्मेंद्र प्रधान ने बी20 सम्मेलन को किया संबोधित
शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सम्मेलन को संबोधित किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को ‘शिक्षा को उभरती अनिवार्यताओं के अनुरूप बनाना’ विषय पर बी20 सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वह मातृत्व है जो सभी विकास को गति प्रदान करेगी।
भारत वैश्विक भलाई का प्रयोगशालाः प्रधान
उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक भलाई के लिए एक प्रयोगशाला है। यह वसुधैव कुटुंबकम के हमारे सभ्यतागत मूल्यों से आती है। भारत की आकांक्षाएं वैश्विक भलाई और खुशहाली हासिल करने की हैं। भारत में प्रतिभा का भंडार है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर क्या बोले प्रधान?
शिक्षा के क्षेत्र में पहल के बारे में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 छात्रों को 21वीं सदी के लिए तैयार कर रही है। उन्होंने शिक्षा और कौशल के एकीकरण, मातृभाषा में शिक्षा, उच्च शिक्षा संस्थानों में ज्ञान पारिस्थितिकी तंत्र में 100 प्रतिशत नामांकन हासिल करने के प्रयासों जैसी विभिन्न पहलों के संबंध में बात की।
Previous articleभगवान श्रीकृष्ण के मन में दूध पीने की इच्छा होने पर लीलापूर्वक सुरभि गौ को प्रकट किया था
Next articleगाय के इन 108 नामों का जप करने से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न हो जाते हैं। जानें गौमाता के कौन से 108 नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here