लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने उनके निर्वाचन की घोषणा की। जगदीप धनकड़ को 528 प्रथम वरियता मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी विपक्ष की मार्गरेट अल्वा को 182 मत मिले। उपराष्ट्रपति चुनाव में 92.94 प्रतिशत मतदान हुआ और 725 सांसदों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
BJP leaders including BJP National President JP Nadda, Union Minister Piyush Goyal, Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi among others, meet with Vice President-elect Jagdeep Dhankhar at his residence in Delhi pic.twitter.com/IhVz5tc0kx
— ANI (@ANI) August 6, 2022
उपराष्ट्रपति चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने मतदान में हिस्सा न लेने का निर्णय किया था। उसके 34 सांसदों ने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया। हालांकि तृणमूल कांग्रेस के दो सदस्य शिशिर अधिकारी और दिव्येंदु अधिकारी ने मतदान में हिस्सा लिया। वहीं, समाजवादी पार्टी, शिवसेना के दो और बसपा के एक सांसद ने मतदान नहीं किया।
पीएम मोदी से मिले धनखड़, अल्वा ने दी बधाई
उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद देश के नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम ने उन्हें बधाई दी। पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने धनखड़ को बधाई दी। विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने भी धनखड़ को नए उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी।