शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पांढुर्णा-नागपुर मार्ग स्थित नेशनल हाइवे 47 बॉर्डर पर एक रेत से भरे डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी 13 गायों को रौंदता चला गया। इस दर्दनाक हादसे में 9 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका उपचार जारी है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय पुलिस दल और गौसेवकों की मदद से मृत और घायल गायों को हटाकर यातायात सुचारू किया गया।