मुम्बई – महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध सामान से भरा एक बैग मिला है। जिसे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और बीडीडीएस (बम का पता लगाने और निपटान दस्ते ) की टीमें इसकी जांच कर रही हैं। आशुतोष पांडे, आरपीएफ आधिकारिक मध्य रेलवे, नागपुर ने बताया कि हमारी टीम सतर्कता के साथ काम कर रही है। समाचार लिखे जाने तक अन्य और जानकारी नहीं मिल पाई थी।
Maharashtra | A bag containing suspicious items has been found at Nagpur railway station. Railway Protection Force (RPF) and BDDS (Bomb Detection and Disposal Squads) teams are investigating it: Ashutosh Pandey, RPF Official Central Railway, Nagpur pic.twitter.com/qMD0kCU1RC
— ANI (@ANI) May 9, 2022