Home Event More News साकिब अख्तर रिज़वी मेमोरियल कैंसर अवेयरनेस मैराथन के सातवें आयोजन में पहुंची...

साकिब अख्तर रिज़वी मेमोरियल कैंसर अवेयरनेस मैराथन के सातवें आयोजन में पहुंची सांसद वर्षा गायकवाड़, अभिनेत्री अमीषा पटेल और अनु अग्रवाल 

226
0

 

मुंबई। बांद्रा स्थित बीकेसी में अख्तर हसन रिजवी और रुबीना रिज़वी द्वारा 7वां साकिब अख्तर रिज़वी मेमोरियल कैंसर अवेयरनेस मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ अख्तर हसन रिज़वी और प्रसिद्ध डांसर, कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने स्टार्टअप फ्लैग होस्ट कर किया। वहीं कांग्रेस की मुंबई अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़ तथा एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने धावकों का उत्साहवर्धन किया।

यह मैराथन कैंसर जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित की गई, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खास बात यह रही कि इस मैराथन में दिव्यांग प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम की भावना और भी प्रेरणादायक बनी।

आयोजक अख्तर हुसैन रिज़वी और रुबीना रिज़वी ने बताया कि यह आयोजन उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह इस पहल का सातवां वर्ष है, और यह हमारे लिए लकी नंबर है। इस साल दिसंबर में हमारी बेटी की शादी भी है, इसलिए यह आयोजन सभी बेटियों को समर्पित है। इस कार्यक्रम से जो भी फंड प्राप्त होता है, वह कैंसर मरीजों की सहायता में उपयोग किया जाता है। बारिश की चुनौती के बावजूद सुबह 4 बजे से तैयारियों में जुटी आयोजन टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाया। खुदा की रहमत से मौसम ने भी साथ दिया और रनर उत्साह से दौड़े। उम्मीद से कहीं अधिक लोगों की भागीदारी ने इस मैराथन को यादगार बना दिया।

आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, सेलेब्रिटीज़ और वीआईपी मेहमानों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस सामाजिक पहल की शोभा बढ़ाई।

मैराथन के दौरान मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़, हाजी बब्बू खान (पूर्व चेयरमैन), डांसर टेरेंस लुईस, अभिनेत्री अमीषा पटेल, सुनील पाल (हास्य अभिनेता), इन्फ्लुएंसर फैसल शेख (फैसु), फैज़ बलूच और हसनैन खान, नात वाचक दानिश फारूक दार, दावर फारूक दार और नशीद ख्वा, हुसैन मंसूरी (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर), अभिनेता नासिर खान, अभिनेता अली खान, शौर्या अंबुरे (एथलीट), अभिनेत्री अनु अग्रवाल, एमसी बेंज (सिंगर), टीना घई (अभिनेत्री), दिनेश लाड (क्रिकेट कोच), अनवर शेख (बॉडी बिल्डर, मुंबई श्री – 2025) की विशेष उपस्थिति रही।

Previous articleगाय का मांस मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की
Next articleपूजा राणा ने पढ़ाई के बाद अभिनय को बनाया कैरियर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here