शनिवार की अलसुबह लगभग तीन बजे के करीब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जिला मुख्यालय के नेशनल हाइवे मार्ग में कृष्णकुंज के पास सड़क पर बैठे मवेशियों के झुंड के ऊपर ही वाहन चला दिया। इस घटना में आठ गौवंश की मौत हो गई और कुछ गौवंश घायल हो गए। घायल गौवंश का इलाज किया जा रहा है। वहीं मृत गौवंश को जेसीबी से उठाकर टिप्परों में रखकर उसका अंतिम संस्कार किया गया।

वहीं दूसरी ओर नगर में लगातार बढ़ रहे लावारिस गौवंशो को नगर पालिका कांजी हाऊस व गौधाम में रखने असफल साबित हो रहा है। पालिका द्वारा हर बार योजना जरूर बनाई जाती है लेकिन कुछ दिन प्रयास चलने के बाद ही पालिका के अधिकारी मौन हो जाते हैं। सड़कों पर लगातार गौवंश की हादसों में मौत के मामले में गौ सेवकों में काफी नाराजगी है। हर हाल में गौ वंश को बचाने उचित पहल करने की मांग जिला व नगर प्रशासन से की है।

निष्क्रिय है प्रशासन, लापरवाही के चलते हादसा

मामले में गौ रक्षा अभियान के प्रमुख अजय यादव ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है कि सड़कों पर मवेशियों का झुंड हो। पर आज तक प्रशासन ने क्या किया। उनकी अनदेखी के कारण ही आए दिन गौवंशों की मौत हो रही है। आखिर नगर प्रशासन क्यों गंभीर नहीं है। ठोस कदम क्यों नहीं उठाया जाता। आखिर कब तक बेजुबानों की मौत होती रहेगी।

कांजी हाऊस व गौधाम बना शो पीस

नगर में कांजी हाऊस के साथ ही गोधाम है लेकिन बड़ी बात यह है कि कुछ ही संख्या में गौवंश को रखकर खानापूर्ति की जा रही है। सड़कों व शहर में लावारिस घूम रहे गौवंश को रोकने पर कोई ठोस पहल नगर पालिका ने नहीं की है। सुबह जब लोगों ने सड़क पर गौ वंश के बिखरे शवों का देखा तो सभी हैरत में पड़ गए और सुबह नगर पालिका की टीम व गौ सेवकों की टीम ने मृत गौवंशों को सड़क से हटाया।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

इधर पुलिस विभाग को इस मामले की जानकारी हुई तो पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर कौन से वाहन व किसके वाहन ने गौवंशों को कुचला है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज ले रही है।

मौत, गंजपारा मोड़, कॉलेज मोड़ व कृष्ण कुंज के पास ज्यादा

गौ रक्षा अभियान दल के सदस्यों ने बताया कि बीते लगभग दो सप्ताह के भीतर ही जिला मुख्यालय के सड़क में ही 20 से अधिक गौवंश की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा जो मौतें हो रही हैं, वह नेशनल हाइवे में ही हो रही हैं, जिसमें शहर के गंजपारा मोड़, कृष्णकुंज व कॉलेज मोड़ के पास ज्यादा हो रही है।

नगर पालिका का दावा सड़कों से मवेशियों को हटा रही है टीम

सड़कों पर मवेशियों के झुंड के मामले में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने कहा कि सड़कों से मवेशियों को हटाने टीम तैनात है। सड़कों पर बैठे मवेशियों को हटाने शाम को कार्रवाई की जाती है पर यहां जगह-जगह मवेशियों का झुंड लगना बताया जा रहा है। पालिका किस तरह से काम कर रही है।

गौपालक भी जिम्मेदार

नेशनल हाइवे मे हुई गौवंश की मौत पर नगर प्रशासन की लापरवाही तो साफ नजर आ रही है। लेकिन गौपालक भी जिम्मेदार हैं। गौ पालक अपने गौवंश को खुले मे छोड़ देते हैं, जब गाय दूध देती है तब तो अपने घरों में रखते है और दूध देना बंद किया तो सड़कों पर छोड़ देते है।

Previous articleहरियाणा में तीन नए गौ-अभयारण्य बनाएगी सरकार
Next articleदुग्ध उत्पादन में हरियाणा अग्रणी* – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here