Home Government G7 संमेलन मे PM मोदी का जलवा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उनसे...

G7 संमेलन मे PM मोदी का जलवा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उनसे मिलने के लिए खुद चलकर आए,सदमे मे मोदी विरोधक;

395
0

प्रधानमंत्री मोदी जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात कर रहे थे, इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उनसे मिलने के लिए खुद चलकर आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जर्मनी में G7 सम्मेंलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। सम्मलेन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हरित विकास, स्वच्छ ऊर्जा, सतत जीवनशैली और वैश्विक कल्याण के लिए भारत के प्रयासों के बारे में बताया। सम्मलेन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी से मिलने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद चलकर उनके पास आते हैं।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीएम मोदी से मिलने के लिए जो बाइडेन खुद चलकर पीएम मोदी के पास आते हैं और वह पीछे से आकर पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखते है। इसके बाद पीएम मोदी उनकी तरफ मुड़कर देखते हैं। पीएम मोदी गर्मजोशी के साथ उनसे हाथ मिलाते हैं।

वायरल वीडियो पर प्रतिक्रया देते हुए पत्रकार सुशांत सिन्हा ने लिखा है कि ‘ऊपरवाला भी बहुत निर्मम है। मोदी विरोधियों के दुख कम होने ही नहीं देता। गजबे है।’ असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा कि ‘हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्व के नेताओं का स्नेह देखकर खुशी हो रही है। पुनीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब अच्छे विदेशी संबंध बनाने की बात आती है, तो हमें यह स्वीकार करना होगा कि मोदी सबसे अच्छे हैं।’

हरीश खुराना ने लिखा कि ‘यह तस्वीर देख कर राहुल गांधी और अन्य विपक्षी दलों को कुछ समझ में आएगा क्या?’ रवि त्रिपाठी ने लिखा कि ‘हमसे भी हाथ मिला लो भाई.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की G 7 मीटिंग में हाथ मिलाने का वीडियो देखकर तो यही कहा जा सकता है।’

पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने लिखा कि ‘भाई मुझसे भी मिल ले… ऐसे ही कहते हैं दोस्त, दूसरे दोस्त को। पर इस वीडियो को गंभीरता से देखें, समझें तो भारत की बढ़ती ताकत और नरेंद्र मोदी जी की बढ़ती लोकप्रियता साफ दिखती है।’ पत्रकार नीरज पाण्डेय ने लिखा कि ‘यह 130 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने आपको नमस्ते कहने के लिए पीछा किया। गुडलक प्रधानमंत्री जी।’

पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि भारत ने रूस-यूक्रेन संकट, कोविड महामारी और दूसरे मसलों पर जैसी कूटनीति की है, उसका अमेरिका भी कायल हो गया है। यही वजह है कि जो बाइडेन भी पीएम मोदी को इतना महत्व देते नजर आ रहे हैं।

Previous articleIndia offers tejas jet to egypt;
Next articleसामाजिक और सामूहिक संकल्प से दूर होगी ‘नशावृत्ति’;

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here