कुशीनगर, 16 अक्टूबर । कंटेनर में बंद कर बिहार ले जाए जा रहे 51 अदद गौ वंश को पुलिस ने मुठभेड़ में छुड़ा लिया। तस्करों वाहन छोड़कर भागने को विवश हुए। पुलिस ने चेतावनी दी तो फायर कर दिए। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से एक तस्कर घायल हो गया। उक्त तस्कर सहित तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ की यह घटना तरयासुजान थाना के लतवाचट्टी नहर के पास रविवार को सुबह घटी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर वाहनों की तलाशी ली तो उसमें पशु बन्द मिले। जिसे पुलिस ने वाहन सहित कब्जे में ले लिया। तस्करों के पास से असलहे व कारतूस भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार घायल तस्कर जरीफ पुत्र समसुदीन व रशीद पुत्र वशीर जनपद रामपुर का निवासी है। जबकि तीसरा तस्कर जाहिद पुत्र इब्राहिम मुरादाबाद का निवासी है।

बरामदगी व गिरफ्तारी की इस कार्रवाई का नेतृत्व सीओ जितेंद्र सिंह कालरा ने किया। टीम में एसएसआई अश्वनी राय व राजेन्द्र सिंह व सहयोगी उप निरीक्षक व कांस्टेबल शामिल रहे।

Previous articleकलमकारों की निष्पक्षता व स्वतंत्रता पर आंच नहीं आने दूंगी – आरती त्रिपाठी
Next articleकांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव आज – नया अध्यक्ष चुनने के लिए देशभर के 9,000 से अधिक प्रतिनिधि सोमवार को मतदान करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here