Home Politics मतगणना को दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने बनाए 42 केंद्र, सात दिसंबर...

मतगणना को दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने बनाए 42 केंद्र, सात दिसंबर को जल्द आएंगे परिणाम

422
0

मतगणना के लिए दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने बनाए 42 केंद्र, सात दिसंबर को जल्द आएंगे परिणाम

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग 42 जगहों में से एक जगह पांच और दो जगह चार-चार विधानसभा क्षेत्रों के अधीन आने वाले वार्डों की मतगणना करेगा, जबकि दो जगह ऐसी भी है जहां तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों के वार्डों की मतगणना कराई जाएगी।

एमसीडी के 250 वार्डों की मतगणना 42 केंद्रों पर होगी। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने रविवार को मतदान संपंन होने के बाद इन 42 जगहों पर ईवीएम भेज दी हैं। इन सभी जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर सात दिसंबर को मतगणना होगी।

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग 42 जगहों में से एक जगह पांच और दो जगह चार-चार विधानसभा क्षेत्रों के अधीन आने वाले वार्डों की मतगणना करेगा, जबकि दो जगह ऐसी भी है जहां तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों के वार्डों की मतगणना कराई जाएगी।

आयोग ने 12 जगह दो-दो और 25 जगह एक-एक विधानसभा क्षेत्रों के वार्डों की मतगणना कराने का निर्णय लिया है। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए दिल्ली के चारों ओर मतगणना केंद्र बनाए हैं। इस तरह सात दिसंबर को पूरी दिल्ली में विजयी उम्मीदवारों की दमक रहेगी। यह पहला अवसर है जब इतनी बड़ी संख्या में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

आयोग का कहना है कि गतगणना केंद्रों की संख्या अधिक होने के चलते परिणाम जल्दी आएंगे, क्योंकि केंद्रों पर जगह अधिक होने के चलते मतगणना के राउंड कम होंगे। अब पहली की तुलना में मतगणना राउंडों में दोगुना से अधिक टेबल लग सकेगी। इस तरह सभी वार्डों की मतगणना दोपहर से पहले पूरी हो जाएगी। चुनाव आयोग ने मतगणना केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे दी गई है।

 

Previous articleईरान में मोरैलिटी पुलिस की इकाइयां भंग, हिजाब विरोधी प्रदर्शन के बाद उठाया सख्त कदम
Next articleपर्दे के पीछे के कलाकारों के सपने भी होंगे साकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here