Home Entertainment दादासाहेब फाल्के आवासीय परियोजना परिसर में आयोजित हुई एलाइड मजदूर यूनियन की...

दादासाहेब फाल्के आवासीय परियोजना परिसर में आयोजित हुई एलाइड मजदूर यूनियन की 40 वीं वार्षिक सभा

438
0

अभिनेता रजा मुराद सहित कई जानी मानी हस्तियां रहे उपस्थित

मुम्बई। सिनेमा और मनोरंजन जगत से जुड़े सिनेमा कामगारों की सबसे बड़ी यूनियन फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड एलाइड मजदूर यूनियन की 40 वीं सर्वसाधारण सभा कर्जत के निकट शेलु में बन रहे दादासाहेब फाल्के आवासीय योजना परिसर में गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर इस आवासीय योजना में अपने घर की नींव देख सिनेमा कामगारों के चेहरे खिले नजर आए। इस आवासीय परियोजना का निर्माण केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से एवं फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (एफडब्लूआईसीई), फ़िल्म स्टूडियो सेटिंग एंड एलाइड मजदूर यूनियन की पहल पर अजान समूह द्वारा किया जा रहा है। शेलु में सिनेमा कामगारों के लिए 50 हजार घर बनाये जाने के पहले चरण में 522 घरों के निर्माण की शुरूआत हो चुकी है। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ अभिनेता राजा मुराद ने कहा कि पर्दे के पीछे काम करने वाले वर्करों की तकलीफों को देखने के बाद भी किसी लीडर ने कभी उनके बारे में नहीं सोचा। इस आवासीय योजना के लिए फ़िल्म स्टूडियो सेटिंग एंड एलाइड मजदूर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव संजू का देखा सपना आज पूरा हो रहा है।यहां पर बहुत कम कीमत में यूनियन मेम्बरों और सिनेमा कामगारों को उनके सपनो का घर मिलेगा। संजू ने पहली बार इस नेक काम की शुरूआत की है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। इस अवसर पर फेडरेशन ओंफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआईसीई) के प्रेसीडेंट बी. एन. तिवारी, फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी और एलायड मजदूर यूनियन के चेयरमैन – अशोक दूबे, फेडरेशन के वाइस प्रेसीडेंट – फिरोज खान (राजा), अजान ग्रुप के डायरेक्टर अमरजीत कुमार सिंह, यूनियन के ट्रेजरार राकेश मौर्या, चीफ ऑफिस सेक्रेटरी राजेश अनभवने, दिनेश (दद्दु) चतुर्वेदी सहित हजारों की संख्या में यूनियन मेंबर मौजूद रहे। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत मिलने वाले घर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसका सेम्पल फ्लैट उपस्थित मेम्बरो को दिखाया गया।
इस दौरान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) ने उपस्थित मेम्बरो के समक्ष यूनियन के संविधान में कुछ बदलाव की बात कही जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल और ऐड फिल्म मे काम करने वाले मेम्बरों के वेजेस में 3 साल के लिए बढ़ोत्तरी किया गया है तो सारे मेंबर बढ़े हुए रेट पर ही काम करें। इसके अलावा जो प्रोड्यूसर्स, आर्ट डायरेक्टर्स और एक्विपमेंट मालिक हमारे मेम्बरों का शोषण करते हैं, 8 घंटे से ज्यादा काम कराते हैं और समय से वर्करों का पेमेंट नहीं देते उनके खिलाफ यूनियन कोर्ट मे जाने वाली है। जो मेंबर दूसरे का पेमेंट अपने नाम पर लेते हैं, यूनियन के खिलाफ काम करते है और विरोधियों से मिलकर यूनियन को तोड़ने की कोशिश करते हैं उनका भी मेंबरशिप रद्द किया जाएगा। कोरोना काल में जिस प्रोडक्शन या संस्था ने यूनियन के वर्करों की मदद की, उन सभी को धन्यवाद दिया गया। इस दौरान यूनियन के मेम्बरों को सूचित किया गया कि कोई भी नॉन मेंबर के साथ काम ना करे तथा फेडरेशन या यूनियन की कमेटी चेकिंग के लिए आती है तो उनको पूरा सहयोग करें। यूनियन 1983 से बनी है तब से 2022 तक पुरानी कमेटी और नयी कमेटी ने अपने मेम्बरों को क्या लाभ दिया उसकी जानकारी दी गयी। जहाँ 32 सालों में पुरानी कमेटी ने 12 करोड़ 75 लाख का लाभ दिया उनके मुकाबले नई कमेटी महज 8 सालों में ही 26 करोड़ 30 लाख का लाभ मेम्बरों को दे चुकी है। जनरल सेक्रेटरी द्वारा यूनियन के संविधान के तहत 2024 में यूनियन के अगले चुनाव की औपचारिक घोषणा भी की गयी। इसी के साथ ही साल 2019-2020 का ऑडिट रिपोर्ट पास कराया गया। उसके बाद लकी ड्रा के माध्यम से 11 भाग्यशाली विजेताओं को 5100 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गयी। उपस्थित अतिथियों और वरिष्ठ जनों का अंग वस्त्र और दादासाहेब फालके का फ्रेमचित्र देकर सम्मानित किया गया।

Previous articleCNG Cars: गाय के गोबर से चलेंगी सीएनजी कारें! सुजुकी ने भारत सरकार की इस एजेंसी से किया समझौता
Next articleमुंबई उपनगर पत्रकार संस्था का स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here