Home Business News एम्पॉवर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा 9वें बिजनेस आइकॉन अवार्ड्स का सफल...

एम्पॉवर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा 9वें बिजनेस आइकॉन अवार्ड्स का सफल आयोजन सम्पन्न

625
0

मुम्बई। एम्पॉवर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक डॉ. घनश्याम कोलांबे ने 23 जनवरी 2023 को फोर सीजन्स होटल, मुंबई में 9वें बिजनेस आइकॉन अवार्ड्स 2023 का भव्य आयोजन किया। एम्पॉवर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट और डॉक्टरेट डिग्री अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने संयुक्त रूप से बिजनेस आइकॉन अवार्ड्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दीपक केसरकर (शिक्षा मंत्री), डॉ. बू अब्दुल्ला (दुबई), पद्मश्री डॉ. सोमा घोष, डॉ. दलजीत कौर (राजदूत अमेरिकी यूनिवर्सिटी यूएसए), पद्मश्री डॉ. रमाकांत देशपांडे (अध्यक्ष एसीआई कुंबाला हिल अस्पताल), अंकिता पाटिल ठाकरे (जिला परिषद सदस्य पुणे), रूपाली ताई चाकणकर (अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग), महामहिम ह्युंडो होंग (काउंसल, कोरिया के महावाणिज्य दूतावास), डॉ. अमजद खान पठान (रिसर्च साइंटिस्ट मुंबई), साध्वी मृदुला दीदी (हरिद्वार), डॉ. तुषार कांति बनर्जी (बंगाल विभाग और एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर पश्चिम बंगाल), एडवोकेट आरिफ खान पठान (सज्जादा नशीं हजरत दस्तगीर बाबा दरगाह), डॉ. दिव्या प्रभात (ई.एन.टी. विशेषज्ञ, जसलोक अस्पताल, मुंबई), अशफाक हुसैन मंसूरी (उद्यमी), अविष्कार कोलम्बे, संतोष हंकारे, राजेश वारनकर, समीर परब की उपस्थिति रही।
एम्पॉवर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक डॉ. घनश्याम कोलाम्बे हैं जबकि सोनाली मेमाने इस ट्रस्ट की सीईओ हैं। डॉ. राज काले सीनियर राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और सोमशेखर के. एम्पॉवर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। नितिन तायड़े, जय कारिया और विशेष सहयोगी डॉ सागर जोशी का विशेष आभार व्यक्त किया गया।

Previous articleभाईजान के भाई सोहैल खान ने लॉन्च किया अश्मित पटेल अभिनीत ‘सेक्टर बालाकोट’ का टीज़र, ट्रेलर व गीत ‘वंदे मातरम’
Next articleमुंबई में गणतंत्र दिवस का धूमधाम से आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here