Home Entertainment इम्पा की पहल पर 18 गुजराती फिल्मों को मिलेगी सब्सिडी

इम्पा की पहल पर 18 गुजराती फिल्मों को मिलेगी सब्सिडी

274
0

मुम्बई। गुजरात की सरकार गुजराती भाषा में बनी 18 फिल्मों को जल्द ही सब्सिडी देगी। इम्पा की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इंपा को को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि इंपा विशेषकर इंंपा के अध्यक्ष अभय सिन्हा तथा इंपा के सभी कार्यकारी समिति के सदस्यों, विशेष रूप से संयुक्त सचिव अतुल पटेल के प्रयासों के कारण 18 गुजराती भाषा की फिल्मों को जल्द ही गुजरात सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी। गुजराती फिल्मों के निर्माण के लिए एक ऐसे स्तर का अनुकूल माहौल तैयार करने के उद्देश्य से, जिससे गुजराती फिल्मों की गुणवत्ता बढ़े और लोग अधिक से अधिक गुजराती फिल्में देखने के लिए प्रोत्साहित हों, ‘क्वालिटी इंटीग्रेटेड प्रमोशन’ के तहत गुजराती फिल्मों को वित्तीय सहायता दी जा रही है। इंपा के प्रयासों से गुजरात सरकार द्वारा गुजराती फिल्मों के लिए नीति – 2019”, के तहत लकी लॉकडाउन, शाबाश, गांधी नी बकरी, जोवाजेवी थाई, एडकोडैडको, हाथ ताली, मने लायजा, राहिल, लव यू पापा, परिचय नाम की 18 फिल्में, मारे शू?, हुन तारी हीर, माधव, नायिकादेवी: द वॉरियर क्वीन, गुजरात थी न्यू जर्सी, पेंटागन, लखमी, 2जी अपार्टमेंट्स को जल्द ही सब्सिडी दी जाएगी। सूचना निर्देशक कार्यालय द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार, स्क्रीनिंग कमेटी के मूल्यांकन के आधार पर कुल 18 गुजराती फिल्मों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की गई है। गुजरात सरकार द्वारा इन 18 फिल्मों को कुल 3,52,06,386/- रुपये की वित्तीय सहायता के भुगतान को मंजूरी दी गई है। सरकार के इस कदम का इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने स्वागत किया है।

Previous articleअबेकस प्रशिक्षण से बढ़ रही है विद्यार्थियों की याददाश्त, पालकमंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने की सराहना
Next articleदेश के उभरते चित्रकारों को बढ़ावा देगा द हाट ऑफ आर्ट और मिलेगा बॉलीवुड का समर्थन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here