मुंबई। एआईएम ट्रस्ट की नई पहल “हेलो बिटिया” कल इसकी बैठक मुंबई के सी प्रिंसेस व्यू होटल में हुआ जिस मौके पर हेलो बिटिया को सपोर्ट करने के लिए कई हस्तियां सामने आई और अपना महत्वपूर्ण सुझाव साझा किया। इस अवसर पर हेलो बिटिया की संपादक प्रीति उपाध्याय ने सबका स्वागत करते हुए हेलो बिटिया के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार हम सब मिलकर अपने छोटे-छोटे प्रयासों से एक और पड़ा बदलाव ला सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी आकड़ों जैसे नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे नेशनल सैंपल सर्वे आदि के अनुसार लगभग 50% लड़कियां एनीमिक है, कई राज्यों में जनगणना के अनुसार बाल विवाह से प्रभावित है। आर्थिक गतिविधियों में मुख्य धारा से बाहर है जो भारत के विकास में नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है तथा असुरक्षित वातावरण के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में किशोरियों का ड्रॉप आउट रेट 30% से ज्यादा है। जिससे उनका स्वांगीर विकास प्रभावित है इसके लिए हम सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी।
उसी अवसर पर लेखक कुमार मंजुल डायरेक्टर संजीव कुमार राजपूत, सूर्यकांत त्यागी प्रोड्यूसर विजय, सोशल वर्कर मयंक शेखर, पत्रकार अभिषेक, बॉलीवुड के अभिनेता शाजी चौधरी, जुबीन अभिनेत्री रोशनी रस्तोगी, मोनिका रस्तोगी राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल एवं स्वर्ण पदक विजेता निशा गुप्ता सोशल वर्कर चंद्रशेखर, चार्ल्स राव, प्रफुल्ल पवार कॉर्पोरेट प्रोफेशनल अशोक शर्मा फिटनेस एक्सपर्ट एंड न्यूट्रीशनिस्ट दीपा सप्रे जैसे नामी लोग अपना विचार व्यक्त किया तथा हेलो बिटिया को समर्थन दिया।