Home News भाजपा महाराष्ट्र के आध्यात्म प्रकोष्ठ में सरचिटणीस राकेश आचार्या ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी...

भाजपा महाराष्ट्र के आध्यात्म प्रकोष्ठ में सरचिटणीस राकेश आचार्या ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की दीं शुभकामनाएं

57
0

भाजपा महाराष्ट्र के आध्यात्म प्रकोष्ठ में सरचिटणीस राकेश आचार्या ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की दीं शुभकामनाएं

भाजपा महाराष्ट्र के आध्यात्म प्रकोष्ठ में सरचिटणीस राकेश आचार्या एक उदार व्यक्ति हैं जो समाजसेवी भी हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उन्होंने अपने कार्यालय में पूजा रखी और कहा कि मैं भाजपा महाराष्ट्र की ओर से सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देता हूँ। आप जितना भी दुख हो उसे भूलकर भगवान की शरण मे चले जाएं, अपने आप को भगवान के प्रति समर्पित कर दें देखें वो दुःख नष्ट हो जाएगा। ये पूरी धरती महादेव ने बनाई है। मैं भाजपा से जुड़ा हूँ, यह एक ऐसी पार्टी है जो सनातन धर्म को आगे ला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सनातन धर्म अर्थात मानव धर्म को आगे बढ़ाने का प्रयत्न कर रहे हैं। हम उनके प्रयत्न को सपोर्ट करते हैं, इसी दिशा में मैं भी प्रयास कर रहा हूँ। मैं एक सोशल वर्कर के रूप में हमेशा काम करता रहूंगा। जरूरतमंद लोगों की मदद करूंगा।

राकेश आचार्या ने कहा कि आज जन्माष्टमी का पर्व है। आज के दिन भगवान विष्णु कृष्णा का अवतार लेकर धरती पर आए थे। श्रीमद्भागवत में कृष्ण भगवान की लीलाओं का वर्णन है और श्रीमद्भगवदगीता में कुल 18 अध्याय हैं जिन्हें पढ़कर आप बहुत कुछ सीख सकते हैं, उनके अनुसार कर्म करके, उसके अनुसार अपना जीवन गुजारकर कभी दुखी नहीं होंगे, हमेशा सफल और संतुष्ट रहेंगे।

आध्यात्मिक विचार रखने वाले और लोगों को अध्यात्म से जोड़ने की दिशा में लगातार काम कर रहे राकेश आचार्या सनातन धर्म की महत्ता के बारे में लोगों को लगातार बता रहे हैं।

इस शुभ अवसर पर निर्देशक पी चंद्रकांत भी उपस्थित थे जो फ़िल्म इंडस्ट्री में काफी अनुभव रखते हैं। वह राकेश आचार्या के प्रोडक्शन हाउस राज रागिनी प्रोडक्शंस के सीईओ हैं और वह इस बैनर तले जल्द ही एक फ़िल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं।

Previous articleश्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गौशाला में अध्यक्ष ने की गाय की पूजा
Next articleहेलो बिटिया के समर्थन में नामी हस्तियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here