Home Entertainment स्मिता ठाकरे द्वारा आयोजित भागवत कथा में सम्मिलित हुए राज्यपाल रमेश बैस,...

स्मिता ठाकरे द्वारा आयोजित भागवत कथा में सम्मिलित हुए राज्यपाल रमेश बैस, सुखविंदर सिंह, शेखर सुमन

258
0

मुम्बई। स्मिता ठाकरे द्वारा मुम्बई के मुक्ति कल्चरल हब में आयोजित भागवत कथा में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, सुखविंदर सिंह, शेखर सुमन, प्रीति झंगियानी, रागिनी खन्ना, कामिनी खन्ना, सुरेश और पद्मा वाडेकर सहित कई हस्तियां भी सम्मिलित हुए तथा इस्कॉन के सूरदास जी भी पहुंचे। सात दिनों तक चली भागवत कथा को मां तुलसी पीठाध्यक्ष श्री श्री तुलसी जी महाराज ने प्रस्तुत किया जो वृन्दावन से पहुंचे थे। उन्होंने मुंबई के लोगों को भागवत कथा सुनाई। भागवत कथा का रसपान करने यहां सभी भक्त आए।

स्मिता ठाकरे के मुक्ति फाउंडेशन को 25 साल पूरे हो गए हैं। समाजसेविका स्मिता ठाकरे ने पहली बार मुम्बई में भागवत कथा कराई जहां भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। भागवत कथा में सनातन धर्म की बात हुई।
श्रीमद्भागवत कथा की आयोजक स्मिता ठाकरे ने कहा कि वृंदावन से विशेष रूप से पधारे श्री श्री तुलसी जी महाराज ने मायानगरी मुम्बई में पहली बार श्रीमद भागवत कथा प्रस्तुत किया।
उल्लेखनीय है कि बाला साहब ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे एनजीओ मुक्ति फाउंडेशन 25 वर्षों से चला रही हैं। इस फाउंडेशन के माध्यम से स्मिता ठाकरे दशकों से सामाजिक कार्यो में लगी हुई हैं। ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चलाने के अलावा उनकी फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण और बाल कल्याण के साथ साथ कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी लगातार काम कर रही है।

Previous articleगौ हत्या बंद करवाने के बाद ही करेंगे राम मंदिर में दर्शन: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
Next articleसुशील कुमार सरोज अपना दल एस के युवा मंच मुंबई प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मुम्बई प्रदेश प्रभारी प्रस्तावित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here