Home News दिव्यांगजनों के लिए समर्थनम ट्रस्ट ने किया रोजगार मेला का आयोजन

दिव्यांगजनों के लिए समर्थनम ट्रस्ट ने किया रोजगार मेला का आयोजन

824
0

मुम्बई। पिछले दिनों समर्थनम ट्रस्ट द्वारा एनसीएससी एटीआई कैम्पस, चूनाभट्टी, मुम्बई में एक रोजगार मेला का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें मुम्बई, ठाणे, पालघर, नवी मुंबई के 163 दिव्यांगजनों ने भाग लिया। उसमें से 30 उम्मीदवार का चयन हुआ और 60 उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया गया।


इस जॉब फेयर के माध्यम से दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सफल प्रयास किया जा रहा है। नौकरी मिलने से उनके जीवन को नई दिशा मिलेगी और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शिरीन लोखंडे (एडिशनल लेबर कमिश्नर), एस के कुशवाहा (एचओओ, एनसीएससी, वीआरसी), सतीश के (पैन इंडिया प्लेसमेंट हेड), चंद्रशेखर (पैन इंडिया प्रोग्राम हेड) उपस्थित रहे।

Previous articleगौ रक्षकों (Cow Protectors) को जो आज़ादी मिली है वो नहीं मिलनी चाहिए – ओवैसी
Next articleडॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के लीड इंडिया फाउंडेशन ने देश के 111 राष्ट्रीय स्तंभ में से एक घोषित कर सम्मानित किया डॉ अनुषा श्रीनिवासन अय्यर को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here