कोटा : प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर गुरुवार को कोटा के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने राज्य स्तरीय स्कूली छात्र-छात्रा सॉफ्टबॉल और शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग करना गौ हत्या और मानव वध जैसा है. यह हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है. इससे कैंसर और अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियां होती है.

आगे वन नेशन, वन इलेक्शन पर उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है. यह देश के लिए अच्छी बात है और स्वागत योग्य कदम है. इलेक्शन में होने वाला खर्च इससे कम होगा और देश के विकास में पैसों को लगाया जाएगा. साथ ही आगामी उपचुनाव में सातों सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया. मंत्री ने कहा कि चुनाव की तैयारी हम पूरे 5 साल करते हैं. इस समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल शामिल हुए थे.

शरीर में रोज जा रही 5 ग्राम पॉलिथीन : मंत्री दिलावर ने कहा कि आज पॉलिथीन हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है. इससे लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. इसके चलते खाद्यान्न का उत्पादन कम हो जाएगा और एक दिन हम लोगों के भूखे मरने की नौबत आ जाएगी. भारत माता के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए गौ माता की सेवा करनी होगी, क्योंकि गोबर के जरिए ही हम धरती के वातावरण को ठीक कर सकते हैं. इसके लिए गौ माता को जिंदा रखना आवश्यक है. उनकी सेहत पॉलिथीन से खराब हो रही है.

हम लोग सड़क पर पॉलिथीन फेंक देते हैं. इससे गंदगी फैलती है. हम सभी को संकल्प लेना पड़ेगा कि किसी भी कीमत पर पॉलिथीन को नजदीक नहीं आने देंगे. ये पॉलिथीन रोज हमारे शरीर में 5 ग्राम जा रही है. इसे ज्यादा खराब डिस्पोजल है, जिनमें हम चाय या खाना खाते हैं. इसका उपयोग नहीं करेंगे तो शरीर साफ सुथरा रहेगा. दूसरी तरफ बच्चों से अपील है कि बच्चे स्कूली टिफिन में प्लास्टिक का उपयोग बंद कर दें.

Previous articleप्रधानमंत्री 20 सितंबर को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे
Next articleशहर में घूम-घूमकर गाय को भोजन खिलाता है, ताकि उनको रोटी के बदले प्लास्टिक न खाना पड़े.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here