Home Business News टीटीके प्रेस्‍टीज ने होम कुकिंग को और भी बेहतर बनाने के लिये...

टीटीके प्रेस्‍टीज ने होम कुकिंग को और भी बेहतर बनाने के लिये एक खास फेस्टिव ऑफर ‘शुभ उत्‍सव’ की घोषणा की

219
0
मुंबई (अनिल बेदाग): त्‍यौहारों के सीजन को और भी खास बनाने के लिए टीटीके प्रेस्‍टीज ने “शुभ उत्‍सव फेस्टिव ऑफर 2024” लॉन्च किया है। यह ऑफर 15 नवंबर, 2024 तक चलेगा, जिसमें ग्राहकों को प्रेस्टीज के उत्पादों पर बंपर डिस्काउंट और मुफ्त उपहार मिलेंगे।
टीटीके प्रेस्‍टीज के चीफ सेल्स और मार्केटिंग ऑफिसर, श्री अनिल गुरनानी ने कहा, “हमने देखा है कि अभिनव उत्पाद देने वाले ब्रैंड्स को उनके ग्राहक बहुत पसंद करते हैं। हमारा लक्ष्य भारतीय परिवारों को बेहतरीन और फीचर्स से भरपूर उत्पाद उपलब्ध कराना है, वो भी किफायती दाम पर। शुभ उत्‍सव में हमारे ग्राहकों के लिए ढेर सारे फायदे और छूट हैं। हमें इस सीजन की बड़ी सफलता की उम्मीद है, और हम अपने ग्राहकों को इन रोमांचक ऑफर्स का लाभ उठाते हुए देखना चाहते हैं।”
शुभ उत्सव 2024 के लिए खास ऑफर्स और डिस्काउंट: इस साल टीटीके प्रेस्टीज अपने ग्राहकों के लिए शुभ उत्सव में पहले से भी ज्यादा खुशी देने वाले और आकर्षक ऑफर्स लेकर आया है। इस खास मौके पर कंपनी अपने सभी उत्पादों की श्रेणियों पर शानदार छूट दे रही है।
ग्राहक इस सीजन में अपनी रसोई को अपग्रेड करने के लिए 3-लेयर मेटल बॉडी (स्टेनलेस स्टील, एल्युमिनियम, स्टेनलेस स्टील) वाला 3 लीटर स्पिलेज कंट्रोल टाइ-प्लाई प्रेशर कुकर खरीद सकते हैं, जिसके साथ 1550 रुपये का ड्यूरास्टोन ओमनी तवा (27 सेंटीमीटर) मुफ्त में दिया जा रहा है।
कुकिंग के बाद स्टोव की सफाई को आसान बनाने के लिए टीटीके प्रेस्टीज का 11,295 रुपये का स्वच्छ नियो 3 बर्नर गैस स्टोव एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें लिफ्टेबल बर्नर्स हैं, जिससे सफाई करना बेहद आसान हो जाता है। इस शुभ उत्सव में यह प्रोडक्ट दो शानदार उपहारों के साथ आता है – नक्षत्र इसेंशियल स्वच्छ 3 लीटर प्रेशर कुकर (मूल्य 2,525 रुपये) और स्वच्छ ग्रेनाइट नॉन-स्टिक कुकवेयर 3-पीस सेट (मूल्य 4,395 रुपये), जो आपको मुफ्त में मिलेंगे।
उपभोक्ता इस त्योहार के दौरान 1000 वॉट की पावरफुल मोटर वाले एंड्यूरा प्रो मिक्सर ग्राइंडर पर 14 अलग-अलग काम करने की क्षमता का लाभ उठा सकते हैं। यह मिक्सर ग्राइंडर 25% की छूट के साथ उपलब्ध है, और इसके साथ 1795 रुपये का सैंडविच मेकर भी मुफ्त मिलेगा।
Previous articleHaryana Assembly Election Results 2024 -हरियाणा विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी का जादू
Next articleविशिष्ट  आध्यात्मिक अनुशासन पर्व है नवरात्रि*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here