– कहाँ असली अमृत का महाकुम्भ दिखा सद्भावना सम्मेलन में
प्रयागराज 27 जनवरी : मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में विराट सद्भावना सम्मेलन, सेक्टर 8, नागवासुकी जोन, बजरंगदास मार्ग, बेनीमाधव मार्ग एवं पद्मामाधव मार्ग के बीच में स्थित कुम्भ मेला क्षेत्र के त्रिदिवासीय मानव धर्म शिविर में उपस्थित लाखों जन समूह को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाँ कि प्रख्यात समाज सेवी प्रखर धर्म गुरू उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ मंत्री और सदैव मानवता के सेवा के समर्पित भाव के साथ कार्य करने वाले आदरणीय सद्गुरु श्री सतपाल जी महाराज और उनके धर्म परिवार को प्रयागराज का इस धरती पर हृदय से सुस्वगत व अभिनन्दन करता हूँ । श्री महाराज जी देवभूमि उत्तराखंड में जन्म लिए उनके पूज्य गुरुदेव एक सिद्ध योगी थे। जिनकी साधना भारत के सनातन धर्म की पवित्र परम्परा से आगे बड़ करके मानव कल्याण के महत्व को प्रशस्त की और श्री सतपाल जी महाराज ने दुनिया के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर इस सद्भावना सम्मेलन का माध्यम से सनातन धर्म के मूल्यों को पूरी माझबूती के साथ स्थापित करने का काम किया है। जब हम वसुधैव कुटुंबकम की बात करते है। यह तेरा है यह मेरा है यह बातें संकुचित बुद्धि के लोग कहते है। उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम् का भाव है यही सनातन धर्म का भाव है वही यह सद्भावना का संदेश पूरे मानवता को देने के लिए विश्व मानवता आज करा रही है उसको देने का संदेश श्री सतपाल जी महाराज के माध्यम से देश के कोने कोने से पूरे दुनिया के कोने कोने तक जाता है। इसी सद्भावना सम्मेलन में अपने आप महाकुम्भ का दर्शन कर रहा हूँ। संगम मोक्ष पर एरावत घाट पर श्रद्धालु द्वारा गंगा जमुना सरस्वती की इस त्रिवेणी में डुबकी लगाकर आनंद की अनुभूति हो रही है पुण्य के भागीदारी बन गए है। लेकिन असली अमृत का महाकुम्भ यह सद्भावना सम्मेलन में है। यही असली अमृत का महाकुम्भ है। जहाँ पर देश, समाज सद्भावना के बारे में और एकता के बारे में महाकुम्भ का त्रिवेणी पर माँ गंगा, जमुना और सरस्वती का संगम पर महाकुम्भ का संदेश एकता से ही अखंड लहराएगी। बिना भेद भाव से सबको गले लगाकर सबको जोड़ने का काम हो रहा है। योगी जी ने कहाँ कि इस महाकुम्भ पर आये श्रद्धालुओं को भगवान प्रयागराज व माँ गंगा का आशिर्वाद सदैव बनी रहे और सबकी मनोकामना पूर्ण करें।
इस अवसर पर श्री सतपाल जी महाराज ने सद्भावना सम्मेलन में पधारने के लिए योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री महाराज जी ने कहाँ कि सद्भावन सम्मेलन का व्यवस्था व स्थान देने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने सहयोग दी इसके लिए आभार प्रकट की। आगे उन्होंने कहाँ कि योगी जी आप आगे बढ़ो हम आपके साथ है हम सब मिलकर अमृत का सोपान कराएँगे।