ज़ी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स की नवीनतम प्रस्तुति ‘आँखों की गुस्ताखियाँ’ का गाना ‘नज़ारा’ मेकर्स ने जारी कर दिया है। यह गाना आपको मीठे और सच्चे प्यार की मासूमियत को फिर से महसूस कराएगा, जिसमें अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री शनाया कपूर की छू लेने वाली और दिल को छू जाने वाली केमिस्ट्री की झलक दिख रही है। यह ऑन-स्क्रीन अनुभव आपको प्यार की पवित्रता का एहसास कराने का वादा करता है। पहले प्यार की धड़कन से लेकर आंखों के इशारे, मुस्कान का आदान-प्रदान और इनके बीच सब कुछ, विक्रांत मैसी और शनाया कपूर ने प्यार के रोमांच को जीवंत कर दिया है। ये दोनों भले ही इस एहसास को पर्दे पर लाए हैं, लेकिन गाने की अपील विशाल मिश्रा की आवाज़, कंपोजीशन और बोल से और बढ़ गई है। कुमार गौरव सिंह ने संगीत में सहायता की है, जबकि कंदरपा कलिता ने प्रोडक्शन और गिटार का काम संभाला है। गाने की रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग और मास्टरिंग का काम त्रिहांकू लाहकर ने किया है, जबकि बिटूपोन बोरुआ ने गाने के प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला है। मानसी बागला, वरुण बागला और ओपन विंडो फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘आँखों की गुस्ताखियाँ’ का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है और इसे मानसी बागला ने लिखा है। रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म
‘आँखों की गुस्ताखियाँ’ 11 जुलाई को सभी सिनेमाघरों में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
https://bit.ly/NazaraOutNow

Must Read
सुभाष चंद्र बोस से रूपाणी तक विमान हादसों में कई राजनेताओं को खो चुका है देश

Also Read
विमान हादसे के बाद सुरक्षा प्रणाली पर उठते सवाल

Previous articleसुभाष चंद्र बोस से रूपाणी तक विमान हादसों में कई राजनेताओं को खो चुका है देश
Next articleअहमदाबाद प्लेन क्रैश: एयर इंडिया ने 241 मौतों की पुष्टि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here