Cow Protector Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) जिले में एक गौरक्षक (Cow Protector) की हत्या कर दी गई और उसके शव को खूंटी से लटका दिया गया. इस मामले पर अकबरपुर निवासी गौरक्षक राजेश द्विवेदी (Rajesh Dwivedi) के शव का अंतिम संस्कार (Last Riots) करने से परिजनों ने इनकार कर दिया है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ़्तारी, परिवार के भरण-पोषण की व्यवस्था करने और सुरक्षा प्रदान करने की दशा में ही शव को घर के बाहर से उठाने की बात कही है. पुलिस (Police) के अधिकारी समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बात नहीं बन रही है.
परिजनों के मुताबिक, शनिवार शाम को 7 बजे राजेश द्विवेदी मंदिर में सोने चले गए थे. कुछ देर बाद परिजनों को उनकी मौत की खबर मिलती है. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी जाती है और आनन फानन में पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा देती है. रविवार यानी आज सुबह जब शव गांव पहुंचा परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.
हर रोज मंदिर में सोते थे राजेश
मूल रूप से अकबरपुर के ज्योतिष गांव में रहने वाले गौरक्षक राजेश द्विवेदी घर के बाहर मंदिर में ही सोते थे. शनिवार रात को भी वो रोज की तरह खाना खाने के बाद मंदिर में सोने चले गए. देर रात उनका शव मंदिर की दीवार पर लगी खूंटी पर लटका हुआ मिला. मामले की जानकारी मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया. पति की मौत के बाद उनकी पत्नी बदहवास हो गईं. तो वहीं उनका बेटा और बेटी का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची जिसमें सीओ सदर प्रभात कुमार और अकबरपुर (Akabarpur) कोतवाल प्रमोद शुक्ला भी शामिल थे. पूछताछ के बाद परिजनों ने राजेश (Rajesh Dwivedi) की हत्या कर शव को खूंटी से टांगने का आरोप लगाया है. मृतक राजेश मंदिर (Temple) से 500 मीटर की दूरी पर बने घर में रहते थे. परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है. परिजनों का कहना है कि 13 अगस्त को गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ गोवंश पर हमला करने की जानकारी पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
Previous articleगाय के बीमार होने पर अब न हो परेशान, एक फोन पर घर आएगी गौ-एम्बुलेंस
Next articleCyrus Mistry Death: साइरस मिस्त्री के पोस्टमार्टम में सामने आई ये बात, परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा हॉस्पिटल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here