सूरत. उधना स्थित आशानगर में वैशाख मास के उपलक्ष में श्रीरामायण प्रचार मंडल की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का समापन रविवार को सुदामा चरित्र के प्रसंग के साथ हो गया। आयोजक मंडल ने बताया कि भागवत कथा के अंतिम सातवें दिन व्यासपीठ से संदीप महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के सोलह हजार एक सौ आठ विवाह का वर्णन किया और बाद में सुदामा चरित्र के वर्णन में बताया कि सुदामा 12 गुणों से सम्पन्न ब्राह्मण थे। सुदामा और कृष्ण बचपन के मित्र थे और चोरी के चार चने ज्यादा खाने से सुदामा को गरीबी देखनी पड़ी थी। गरीबी में जीते हुए भी सुदामा कभी भी कृष्ण के पास नही गए। जब सुदामा की पत्नी सुशीला को पता चला कि भगवान श्रीकृष्ण सुदामा के मित्र हैं, तो सुशीला ने सुदामा को भगवान के पास भेजा। सुदामा ने पत्नी सुशीला से कहा कि मित्र के घर खाली हाथ नही जा सकते, सो साथ ले जाने के लिए घर में पड़े थोड़े से चावल की पोटली बनाकर दी। सुदामा भगवान के पास द्वारिका पहुंचे तो भगवान ने आंसुओ से सुदामा के चरण धोए। कथा में संदीप महाराज ने भगवान दत्तात्रेय के 24 गुरु का वर्णन किया, नव योगेश्वर संवाद का वर्णन किया। भागवत कथा के दौरान सुदामा चरित्र की झांकी सजाई गई।
सूरत. गौपुत्र मित्र मंडल की ओर से श्रीदिव्य गौ कृपा कथा का आयोजन शहर में किया जाएगा। गौ कथा तैयारी के सिलसिले में रविवार को आयोजक मंडल की शहर के घोड़दौडऱोड स्थित अग्रवाल समाज भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में गौ कथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की जानकारी में संयोजक कैलाश अग्रवाल ने बताया कि पांच दिवसीय गौ कथा आगामी आठ जून से सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में प्रतिदिन शाम पांच से रात्रि आठ बजे तक किया जाएगा। गौ कथा का वर्णन व्यासपीठ से साध्वी आराधना गोपाल सरस्वती दीदी श्रद्धालुओं के समक्ष करेगी। सहसंयोजक पुखराज अग्रवाल ने बताया कि गौ कथा की शुरुआत में आठ जून को सुबह नौ बजे सिटीलाइट स्थित ओसिया माता मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में शामिल श्रद्धालु विभिन्न मार्ग से होकर कथास्थली पहुंचेंगे। रविवार को आयोजित बैठक में आयोजक मंडल के सदस्यों को गौ कथा कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जलपात्र कुंडे वितरित

सूरत. भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए उत्कर्ष फाउंडेशन की ओर से रविवार को जलपात्र कुंडे वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वेसू में श्रीबालाजी बाबोसा सांई मंदिर के पास जलपात्र कुंडे वितरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के नवीन बैद, राजकुमार जैन, अनिल दुगड़, पिंटु गादिया, मनोज सेठिया आदि कई सदस्य मौजूद थे।
२० दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित

सूरत. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से 20 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन रविवार से शहर के जेबी डायमंड विद्या संकुल किया गया है। वर्ग में दक्षिण गुजरात (नडिय़ाद से वापी तक) के तीन सौ से ज्यादा स्वयंसेवक शारीरिक, बौद्धिक व सेवाकीय प्रशिक्षण हासिल करेंगे। वर्ग के उद्घाटन मौके पर कलाकुंज मंदिर के संत विष्णुप्रकाश स्वामी, डॉ. वसंत गावित आदि मौजूद रहे।

Previous articleयुवती से मित्रता कर बनाया हवश का शिकार, पीड़िता बोली- आरोपी के भाई-जीजा भी देते थे ये धमकी
Next articleगौशालाओं को अब 9 महीने मिलेगा अनुदान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here