Home Entertainment हर तरह के जॉनर को एक्सप्लोर करेगा एस एस ओ प्रोडक्शन्स

हर तरह के जॉनर को एक्सप्लोर करेगा एस एस ओ प्रोडक्शन्स

समीक्षा के पास फिल्ममेकिंग का एक्सपीरिएंस भी खूब है और कॉन्फिडेंस भी भरपूर है और इसी की बदौलत वो अपना एस एस ओ प्रोडक्शन्स लेकर सबके सामने खड़ी हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस के निर्माणाधीन व प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की चर्चा करते हुए शैल ओसवाल ने कहा “व्यक्तिगत रूप से, मैं थ्रिलर और हॉरर का बहुत बड़ा फैन हूँ। लेकिन हमारा प्रोडक्शन हाउस हर तरह के जॉनर को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार है। दर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए आमलीक से हटकर हम अपने प्रोजेक्ट्स को पेश करेंगे"। - प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

348
0

बॉलीवुड के चर्चित सिंगर शैल ओसवाल का बचपन से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ एक खास लगाव रहा है। गायन के क्षेत्र में आला मुकाम हासिल करने के बाद सिंगर शैल ओसवाल अपनी पत्नी समीक्षा ओसवाल के साथ मिल कर अपना फिल्म और म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस एस एस ओ प्रोडक्शन्स को लॉन्च किया है। विदित हो कि सिंगर शैल ओसवाल का बचपन से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ एक खास लगाव रहा हैं। उन्होंने कई बार अपने गायन और म्यूजिक के जरिए लाखों संगीतप्रेमियों के दिलों को छुआ है। शैल ओसवाल की पत्नी समीक्षा भी एंटरटेनमेंट में खूब दिलचस्पी रखती है और उन्होंने शैल की कई वीडियोज को खुद डायरेक्टर किया है और तो और उसका कॉन्सेप्ट भी समीक्षा का ही रहा है। समीक्षा के पास फिल्ममेकिंग का एक्सपीरिएंस भी खूब है और कॉन्फिडेंस भी भरपूर है और इसी की बदौलत वो अपना एस एस ओ प्रोडक्शन्स लेकर सबके सामने खड़ी हैं।
अपने प्रोडक्शन हाउस के निर्माणाधीन व प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की चर्चा करते हुए शैल ओसवाल ने कहा “व्यक्तिगत रूप से, मैं थ्रिलर और हॉरर का बहुत बड़ा फैन हूँ। लेकिन हमारा प्रोडक्शन हाउस हर तरह के जॉनर को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार है। दर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए आमलीक से हटकर हम अपने प्रोजेक्ट्स को पेश करेंगे”।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Also Read
North Korea: नार्थ कोरिया में मिला कोरोना का पहला केस, किम जोंग उन ने देश में लगाया लॉकडाउन

Previous articleIAS पूजा सिंघल, करवट बदलते कटी रात ईडी को मिली 5 दिनों की रिमांड – जेल पहुंचते ही बेहोश हो गई
Next articleइंजेक्शन, कुल्हाड़ी और तमंचा लेकर गौतस्करी करने वाले जीशान, कासिम, सद्दाम हुए गिरफ्तार: UP पुलिस से मुठभेड़ के बाद लंगड़ाते पहुँचे अस्पताल, Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here